Adani Share Price Today: सोमवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. ग्रुप के कुछ शेयर लोअर सर्किट के साथ बंद हुए तो कुछ शेयर दबाव में देखे गए.
नई दिल्ली. अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के बारे में अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडरबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) ने घरेलू शेयर बाजार में कोहराम मचा रखा है. अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है. ग्रुप की अधिकांश कंपनियों में सोमवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट आई. इनमें से 5 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा.
ये भी पढ़ें– Layoffs: घाटे से घबराई कंपनी, छीनेगी और 6 हजार कर्मचारियों की नौकरी, फिर किया छंटनी का ऐलान
अडानी टोटल गैस और अडानी ग्रीन एनर्जी में 20 फीसदी की गिरावट
अडानी टोटल गैस में आज 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा. शेयर एनएसई पर 585.60 की गिरावट के साथ 2342.40 रुपये पर बंद हुआ. अडानी ग्रीन एनर्जी भी आज 20 फीसदी के लोअर सर्किट पर बंद हुआ. यह एनएसई पर गिरावट के साथ 1189 रह गया.
अडानी ट्रांसमिशन में पूरे दिन लोअर सर्किट
अडानी ट्रांसमिशन में पूरे दिन लोअर सर्किट लगा दिखा. शेयर का दाम एनएसई पर 15.23 फीसदी की गिरावट के साथ 1707.35 अंक पर बंद हुआ.
अडानी पोर्ट्स
अडानी पोर्ट्स ने आखिर में एनएसई पर 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 602 के स्तर पर क्लोजिंग दी.
ये भी पढ़ें– Adani के शेयरों में गिरावट के बाद LIC की सफाई, 26 हजार करोड़ रुपये के फायदे में है इंश्योरेंस कंपनी
अडानी एंटरप्राइजेज, ACC और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर के दाम में इजाफा
दूसरी ओर ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स में तेजी आई. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में आज तेजी देखने को मिली और शेयर एनएसई पर 3.86 फीसदी की तेजी के साथ 2868 रुपये पर बंद हुआ. एसीसी 1.79 फीसदी की तेजी के साथ 1,913.45 रुपये पर बंद हुआ. वहीं अंबुजा सीमेंट्स के शेयर के दाम में 1.64 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.