Budget 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और उनकी टीम को इस ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा कि बजट से हर वर्ग का सपना पूरा होगा.
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की तरफ से बजट पेश किये जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना संबोधन दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को इस ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे हर वर्ग का सपना पूरा होगा.
ये भी पढ़ें– LPG Cylinder Price: बजट पेश होने से पहले सरकार ने आम जनता को दी बड़ी राहत, नहीं बढ़ाया LPG सिलेंडर का दाम
उन्होंने कहा कि अमृत काल (Amrit Kaal) का पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा. ये बजट वंचितों को वरीयता देता है. ये बजट आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘अमृत काल का पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा. ये बजट वंचितों को वरीयता देता है. ये बजट आज की आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करेगा.
ये भी पढ़ें– Joint Home Loan: ज्वाइंट होम लोन में महिला को एप्लीकेंट के हैं अलग ही फायदे, ब्याज दर में मिल जाती है छूट
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘देश इस बजट में पहली बार अनेक प्रोत्साहन योजना लेकर आई है. ऐसे लोगों के लिए ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी, क्रेडिट और मार्केट सपोर्ट की व्यवस्था की गई है. पीएम-विकास से हमारे करोड़ों विश्वकर्माओं के जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आएगा. उन्होंने कहा कि गांव से लेकर शहर तक में रहने वाली हमारी महिलाओं के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं, उन्हें अब और ताकत के साथ आगे बढ़ाया जाएगा.