Home Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी वस्तुओं का मनुष्य के जीवन पर गहरा प्रभाव देखने को मिलता है. कई वस्तुएं मनुष्य के जीवन में तरक्की का कारण बनती हैं तो कई कंगाली का. घर का मुख्य द्वार भी उन्हीं में से एक है. आइए जानते हैं घर के मुख्य द्वार से जुड़े वास्तु के नियम.
Vastu Tips For Main Gate: बहुत से लोग वास्तु शास्त्र पर बहुत विश्वास रखते हैं. वास्तु शास्त्र मानता है कि यदि घर में सकारात्मक ऊर्जा हो तो माता लक्ष्मी आपके घर में जरूर आती हैं. घर की आर्थिक स्थिति और परिवार के सदस्यों का कल्याण करने के लिए वास्तु के कुछ नियम अपनाने बहुत जरूरी होते हैं. वास्तु शास्त्र में बताया जाता है कि घर में रखी हर चीज और घर के पेड़-पौधों का भी विशेष महत्व होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर चीज में ऊर्जा होती है, जो घर में रहने वाले लोगों के जीवन और उनकी तरक्की पर प्रभाव डालती है. घर का मुख्य द्वार वास्तु शास्त्र के अनुसार बहुत महत्वपूर्ण होता है. घर के मुख्य द्वार पर कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें रखने से घर की आर्थिक समस्याएं खत्म हो सकती हैं और परिवार के सदस्यों के व्यापार और नौकरी में तरक्की के रस्ते खोलती है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
ये भी पढ़ें – कब है साल की पहली सोमवती अमावस्या? शुभ मुहूर्त में स्नान-दान से मिलेगा अक्षय पुण्य, एक काम से पितर होंगे खुश
तुलसी का पौधा
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है, लगभग हर हिंदू घर में तुलसी का पौधा लगा हुआ मिल जाता है. मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु को भी तुलसी बेहद प्रिय है. तुलसी को माता लक्ष्मी का ही स्वरूप माना गया है. वास्तु शास्त्र भी मानता है कि अगर घर के मुख्य द्वार के सामने तुलसी का पौधा लगाया जाए तो इससे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहती है.
स्वास्तिक चिन्ह
यदि घर में वास्तु दोष है तो घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रह सकती. ऐसे में घर के वास्तु दोष को दूर करने के उपाय करना बहुत जरूरी हो जाता है. इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपके घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाया जाए. स्वास्तिक चिन्ह घर के मुख्य द्वार पर बनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें – गरुड़ पुराण: मृत्यु के तुरंत बाद नहीं मिलता अगला जन्म, आइए जानते हैं आत्मा से जुड़े कई खास रहस्य
भगवान गणेश की प्रतिमा
घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालने के लिए और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ाने के लिए आप अपने घर के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश की प्रतिमा को भी लगा सकते हैं, लेकिन भगवान गणेश की प्रतिमा को हमेशा इस तरह से लगाना चाहिए कि उनकी पीठ बाहर की तरफ हो. अंदर की तरफ भगवान गणेश का मुख होने से बाधाओं का नाश होता है और घर के सदस्यों को हर कार्यों में सफलता मिलती है.
सूर्य यंत्र
किसी के घर में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है सूर्य की किरणें, अपने घर को हमेशा इस प्रकार बनाना चाहिए कि उसके अंदर ज्यादा से ज्यादा सूर्य का प्रकाश आए, लेकिन यदि आपके घर में सूर्य का प्रकाश ज्यादा नहीं आ पाता, तो आप अपने घर के मुख्य द्वार पर सूर्य यंत्र को लगा सकते हैं. माना जाता है इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है.