All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Post Office MIS Scheme: इस सरकारी योजना में सिर्फ एक बार करें निवेश, हर महीने मिलेंगे 9000 रुपए, जानिए कैसे

डाकघर की ओर से लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. इसका लाभ उठाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाता है. डाकघर एकमुश्त निवेश योजना भी प्रदान करता है, जिसमें व्यक्ति एक बार में एक निश्चित राशि का निवेश कर सकता है. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम अकाउंट (MIS) ऐसी ही एक योजना है. 

ये भी पढ़ें–भारत की रुपये में ट्रेड की योजना को लगा ‘ग्रहण’, कैसे भारी पड़ रहा रूस से सस्ते तेल का आयात?

योजना के तहत, कोई एकमुश्त राशि का निवेश कर सकता है और ब्याज के रूप में मासिक आय प्राप्त कर सकता है. जनवरी-मार्च 2023 के लिए ब्याज दर 7.1 फीसदी तय की गई है. हालांकि, सरकार नियमित आधार पर ब्याज दर निर्धारित करती है. डाकघर MIS के लिए लॉक-इन अवधि 5 वर्ष है. आप मैच्योरिटी के बाद निवेश की गई राशि को निकाल सकते हैं या इसे फिर से निवेश कर सकते हैं.

इस तरह हर महीने मिलेंगे रुपए

ये भी पढ़ें– Adani-Hindenburg Saga: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने RBI और सेबी प्रमुखों से अडानी समूह के मामले की जांच के लिए किया आग्रह

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश की सीमा बढ़ जाने के बाद, एक संयुक्त खाते में 15 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है. 15 लाख के निवेश के बाद ब्याज के रूप में करीब 9,000 रुपए (8,875 रुपये) की मासिक आय हासिल की जा सकती है. इसके तहत सभी संयुक्त धारकों का निवेश में बराबर का हिस्सा होगा.ब्याज का भुगतान खुलने की तारीख से एक महीना पूरा होने पर इसी तरह मैच्योरिटी तक किया जाएगा. सिंगल अकाउंट के लिए योजना में 9 लाख रुपए की मासिक ब्याज आय 5,325 रुपए की मासिक आय होगी, जबकि संयुक्त खाते में 15 लाख रुपए की जमा राशि 8,875 रुपए की मासिक आय हासिल होगी.

कोई भी वयस्क खाता खोल सकता है

ये भी पढ़ें– FY2022-23 के लिए PF पर 8% ब्याज दर तय कर सकती है सरकार, CBT के एक महीने के भीतर मिलने की संभावना

इस योजना के तहत कोई भी वयस्क खाता खोल सकता है. 10 वर्ष से अधिक आयु का नाबालिग भी अपने नाम से खाता खोल सकता है. निश्चित आय योजना के रूप में, आपने जो पैसा निवेश किया है, वह बाजार के जोखिमों के अधीन नहीं है और यह काफी सुरक्षित है. ज्वाइंट अकाउंट को कभी भी सिंगल अकाउंट में बदलवाया जा सकता है. सिंगल अकाउंट को भी ज्वाइंट अकाउंट में बदलवा सकते हैं. अकाउंट में किसी तरह का बदलाव करने के लिए सभी अकाउंट मेंबर्स की ज्वाइंट एप्लीकेशन देनी होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top