All for Joomla All for Webmasters
समाचार

VIDEO: बागेश्वर धाम पहुंचीं प्रियंका, बोलीं- कहीं न कहीं भगवान तो हैं

भोपाल. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में यज्ञ और उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. लोग बड़ी संख्या में धाम पहुंचकर भगवान बालाजी हनुमान के दर्शन कर रहे हैं. लोग इस धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भी देखने आए हैं. यहां आए लोगों का कहना है कि उन्हें यहां आकर न केवल अच्छा लगा, बल्कि एक अलग ही अनुभव हुआ. कई लोगों ने कहा कि उनकी मनोकामना पूरी हुई, तो कई लोगों ने कहा कि वे अर्जी लगाने आए हैं. बागेश्वर धाम पर उत्सव 19 फरवरी तक चलेगी. इस दौरान 121 कन्याओं का विवाह भी होगा.

ये भी पढ़ें– FY2022-23 के लिए PF पर 8% ब्याज दर तय कर सकती है सरकार, CBT के एक महीने के भीतर मिलने की संभावना

बागेश्वर धाम में चल रहे उत्सव में एक महिला ने कहा, ‘मेरा नाम प्रियंका खरे है. मैं झांसी की हूं और दिल्ली में नौकरी करती हूं. यहां आकर मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा है. मेरा विश्वास हो गया है कि भगवान हैं, कहीं न कहीं तो हैं. वो सुनते हैं. कोई नहीं कह सकता कि ये अंधविश्वास है या जबरदस्ती हो रही है या फिर अंधेरे में रखा जा रहा है. यहां हमको अंधेरे में नहीं रखा जा रहा. यहां सारी चीजें हमको खुद दिख रही हैं. मैंने खुद अनुभव किया है.’

इसी तरह एक अन्य भक्त ने बताया कि वे और उनका पूरा परिवार महाराष्ट्र से आए हैं. वे कई दिनों पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलना चाह रहे थे. अब जाकर मौका मिला. गौरतलब है कि छतरपुर के बागेश्वर धाम में सात दिवसीय महायज्ञ, कथा और कन्या विवाह महोत्सव का आयोजन 13 फरवरी से 19 फरवरी तक होने जा रहा है. इसमें 5 दिवसीय अन्नपूर्णा नवकुंडीय महायज्ञ होगा, 15 फरवरी से 19 फरवरी तक पंचदिवसीय राम कथा होगी, 13 से 19 फरवरी तक वृंदावन के कलाकार रासलीला प्रस्तुत करेंगे.

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने पर जोर

ये भी पढ़ें– Adani-Hindenburg Saga: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने RBI और सेबी प्रमुखों से अडानी समूह के मामले की जांच के लिए किया आग्रह

गौरतलब है कि 12 फरवरी को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छतरपुर में यह भी कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा. देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए बागेश्वर धाम पर यज्ञ और 121 कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है. उन्होंने कहा हम भारतीय सनातनी लोग हैं. हमें अपने वेदों, अपने इष्ट पर भरोसा है. हम जब उससे मांगते हैं तो परमात्मा दिल खोलकर देता है. तो जब करोड़ों हिंदू महायज्ञ में हिंदू राष्ट्र की कामना करेंगे, तो भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा. उन्होंने कहा कि राजनीति पत्नी है और धर्म पति है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top