All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

राहत! रेलवे स्टेशन पर शुरू होने वाली है नई सुविधा, मिनटों में मिलेगा टिकट, खिड़की पर जाने की जरूरत नहीं

दक्षिण रेल डिवीजन ने कई रेलवे स्टेशनों पर 254 अतिरिक्त ATVMs लगाने का फैसला किया है. साउदर्न रेलवे ने कुल 6 मंडलों में 254 ऑटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीन लगाने का फैसला किया है. रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध ATVMs मशीनों से यात्री मिनटों में टिकट निकाल सकते हैं.

ये भी पढ़ेंपेंसिल और शार्पनर पर अब नहीं लगेगा कर, राज्यों को 16,982 करोड़ रुपए के GST कंपनसेशन उपकर को मंजूरी मिलेगी: वित्त मंत्री

नई दिल्ली. ट्रेन में सफर करने से पहले स्टेशन पर विंडो से टिकट खरीदना हर यात्री के लिए बड़ा सिरदर्द है, क्योंकि लंबी कतारों में घंटों इंतजार करना बेहद मुश्किल भरा होता है. हालांकि, तकनीक के इस दौर में भारतीय रेलवे (Indian Railway News) ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कई बड़े स्टेशन पर टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई हैं लेकिन इनकी संख्या बेहद कम है. अब रेलवे ने इन ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन की संख्या में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है.

देश के कई रेलवे स्टेशनों पर और ज्यादा Automatic Ticket Vending Machine के लगने से यात्रियों को आसानी से टिकट मिलेंगे और उन्हें लंबी कतारों में टिकट खरीदने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा. इससे लोगों का समय बचने के साथ-साथ टिकट काउंटर पर लगने वाली भीड़ भी कम होगी.

ये भी पढ़ें– बेटी की शादी में नहीं होगी पैसों की कमी, LIC की इस खास स्कीम से हो जाएगा सारा इंतजाम, रिटर्न सुनकर फंटी रह जाएंगी आंखें

बिल्कुल आसानी से मिलता टिकट
दक्षिण रेल डिवीजन ने कई रेलवे स्टेशनों पर 254 अतिरिक्त ATVMs लगाने का फैसला किया है. साउदर्न रेलवे ने कुल 6 मंडलों में 254 ऑटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीन लगाने का फैसला किया है. रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध ATVMs मशीनों से यात्री मिनटों में टिकट निकाल सकते हैं. खास बात है कि इन मशीनों से सुपर फास्ट और मेल एक्सप्रेस समेत सभी ट्रेनों के अनारक्षित टिकट निकाले जा सकते हैं. इसके अलावा, प्लेटफॉर्म टिकट भी लिया जा सकता है.

कैसे काम करती है ये मशीन
रेलवे स्टेशनों पर लगी टिकट वेंडिंग मशीन भी बिल्कुल बैंक एटीएम की तरह काम करती है. जैसे आप एटीएम से पैसे निकालते हैं ठीक उसी तरह टिकट वेंडिंग मशीन से यात्रा के लिए टिकट हासिल किया जा सकता है. इस मशीन के जरिए आपको जिस शहर की यात्रा करनी है उसका नाम लिखें और सिलेक्ट करें. फिर जिस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं उसकी कैटेगरी चुनें (जैसे सुपरफास्ट, मेल एक्सप्रेस या पैसेंजर आदि), फिर नकद, स्मार्ट कार्ड या यूपीआई से पेमेंट करें. इसके बाद मशीन टिकट प्रिंट होकर बाहर आ जाएगा.

ये भी पढ़ें– ITR Form For FY2022-23: सरकार ने वर्ष 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म को किया नोटिफाई

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top