एलन मस्क ने जबसे टि्वटर संभाला है, कुछ न कुछ नया हो रहा है. पहले ब्लू टिक का पेड सब्सक्रिप्शन शुरू किया फिर बिना ब्लू टिक वाले यूजर्स का टेक्स्ट मैसेज के जरिये ऑथेंटिकेशन बंद कर दिया है. कंपनी ने साफ कहा है कि 20 मार्च के बाद बिना ब्लू टिक वाले यूजर्स के अकाउंट से इस सुविधा को बंद कर दिया जाएगा. हालांकि, इसका दूसरा रास्ता भी बताया है.
ये भी पढ़ें– Amazon Smartwatch Deals: स्मार्टवॉच पर मिल रहा 72% तक का डिस्काउंट
नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर (Twitter) का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए फिर बड़ी खबर आई है. कंपनी के मुखिया एलन मस्क ने कहा है कि अब इस प्लेटफॉर्म पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का फायदा वही यूजर उठा सकेंगे, जिनके पास ब्लू टिक होगा. बाकी यूजर्स को 19 मार्च, 2023 तक इस फीचर को रिमूव करने का भी निर्देश दिया है और उनके लिए प्लान बी बताया है. इसका मतलब हुआ कि ब्लू टिक वाले यूजर्स को डबल सेफ्टी मिलेगी.
दरअसल, एलन मस्क ने जबसे टि्वटर की बागडोर संभाली है, कंपनी में कुछ न कुछ बदलता ही रहता है. उन्होंने पहले ब्लू टिक को पेड सर्विस बनाया और अब यूजर्स के अकाउंट की सेफ्टी को लेकर भी दो ढर्रे बना दिए हैं. जिनके पास ब्लू टिक होगा, उन्हें टेक्स्ट मैसेज से टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा मिलेगी और बाकी सभी यूजर्स को अब ये सुविधा रिमूव करनी होगी. 2FA सुरक्षा टि्वटर अकाउंट की सेफ्टी के लिए सबसे जरूरी सिक्योरिटी लेयर है.
ये भी पढ़ें– Twitter के बाद अब Facebook, Insta भी लेंगे वेरिफिकेशन के लिए पैसा
Use of free authentication apps for 2FA will remain free and are much more secure than SMS https://t.co/pFMdxWPlai
— Elon Musk (@elonmusk) February 18, 2023
ट्विटर यूजर के लिए क्या निर्देश
टि्वटर ने अपने ब्लॉग पोस्ट में यूजर्स को पूरी बात समझाई है. इसमें लिखा कि फोन नंबर पर एसएमएस के जरिये होने वाला 2FA ऑथेंटिकेशन की सर्विस को अब बंद किया जा रहा है. सिर्फ ब्लू टिक वाले सब्सक्राइबर ही इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. भारत में जिन यूजर्स के पास 900 रुपये शुल्क वाला ब्लू सब्सक्रिप्शन है, सिर्फ वही इस सुविधा का लाभ अब उठा सकेंगे. 2FA सिक्योरिटी सिस्टम हर देश में अलग-अलग हो सकते हैं. 2FA के जरिेय टि्वटर तीन तरह से ऑथेंटिकेशन सुविधा देता है. टेक्स्ट मैसेज के जरिये, ऐप या सिक्योरिटी की का इस्तेमाल कर अपना वेरिफिकेशन कराया जा सकता है.
ये भी पढ़ें– TRAI की टेलीकॉम कंपनियों को चेतावनी, सेवाओं की क्वालिटी सुधारने के तुरंत लें एक्शन
नॉन ब्लू टिक वाले क्या करेंगे
टि्वटर ने नॉन ब्लू टिक वाले यूजर्स को भी ऑथेंटिकेशन का रास्ता बताया है. कंपनी ने साफ कहा है कि ऐसे यूजर्स के पास टेक्स्ट मैसेज के जरिये अकाउंट सत्यापन के लिए 30 दिन का समय है और 20 मार्च के बाद यह सुविधा बंद कर दी जाएगी. इसका मतलब है कि टेक्स्ट मैसेज वाली सुविधा आपके फोन नंबर और टि्वटर अकाउंट के बीच सर्विस स्टॉप हो जाएगी. ऐसे यूजर्स हेल्प सेंटर के जरिये अपना अकाउंट फोन नंबर अपडेट कर सकते हैं.
आखिर प्लान बी क्या है
टि्वटर ने बताया है कि नॉन ब्लू सब्सक्राइबर को ऑथेंटिकेशन ऐप और सिक्योरिटी की मेथड के जरिये सत्यापन कराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. जिन यूजर्स के पास ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन नहीं है, वे इन दोनों विकल्पों का इस्तेमाल कर अपना अकाउंट सुरक्षित बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें– सैमसंग ने पेश किया जीरो-क्लिक एंटीवायरस ‘मैसेज गार्ड’
ये भी पढ़ें– दुनिया में सबसे अधिक कैशलेस लेन-देन का बनाया रिकॉर्ड, डिजिटल गवर्नेंस ने बदली भारत की तस्वीर: एस जयशंकर
ऐप के जरिये कैसे बनाएं सुरक्षित
-सबसे पहले ऑथेंटिकेशन ऐप खोलकर चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
-इसके बाद स्टार्ट अपर क्लिक करें.
-यहां अपने अकाउंट का पासवर्ड डालकर वेरिफाई पर क्लिक करें.
-फिर अपना ईमेल डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करें. ईमेल पर कन्फर्मेशन कोड आएगा.
-अपना टि्वटर अकाउंट खोलिए और ईमेल पर आया कोड डालकर वेरिफाई पर क्लिक करें.
-अब आप QR कोड स्कैन करके ऑथेंटिकेशन ऐप के जरिये सीधे अकाउंट में जा सकते हैं.
-QR कोड स्कैन करके नेक्स्ट पर क्लिक करें.
-फिर ऐप से जेनरेट हुए कोड को इंटर करें और वेरिफाई पर क्लिक करें.
-आपके स्क्रीन पर कंफर्मेशन दिखने लगेगा और अब आप सेट अप पूरा कर सकते हैं.