All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Bike Sales: इस 1.5 लाख की बाइक के आगे Bullet भी फेल, धड़ाधड़ हो रही बिक्री, लुक भी जबर्दस्त

350cc Bike Sales: लिस्ट में टॉप 5 मॉडल अकेले रॉयल एनफील्ड के रहे हैं. कंपनी की क्लासिक 350 सेगमेंट की और कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है. हालांकि रॉयल एनफील्ड की एक 1.5 लाख की बाइक ने बुलेट समेत बाकी बाइक्स को पछाड़ दिया.

ये भी पढ़ें– Tata का खेल ना बिगाड़ दे यह सस्ती Electric Car! फुल चार्ज में 320km चलेगी, बस इतनी होगी कीमत

Royal Enfield Bikes: भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में 350cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का दबदबा कायम है. पिछले महीने 350cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में पॉजिटिव ग्रोथ देखी गई है. जनवरी 2023 में 35.53 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बिक्री 68,880 यूनिट्स रही है. लिस्ट में टॉप 5 मॉडल अकेले रॉयल एनफील्ड के रहे हैं. कंपनी की क्लासिक 350 सेगमेंट की और कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है. हालांकि रॉयल एनफील्ड की एक 1.5 लाख की बाइक ने बुलेट समेत बाकी बाइक्स को पछाड़ दिया. यह कंपनी की रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) है, जो लिस्ट में दूसरे पायदान पर रही है. 

ये भी पढ़ें– Nissan-Renault की तगड़ी प्लानिंग! ताबड़तोड़ लॉन्च करेंगी 6 कारें, Duster की होगी वापसी

1.5 लाख की बाइक ने किया कमाल
टॉप 5 मॉडलों की लिस्ट में, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की जनवरी 2023 में सबसे अधिक बिक्री हुई. इसकी बीते महीने 26,134 यूनिट्स बिकी हैं, जो जनवरी 2022 में बेची गई 26,775 यूनिट्स की तुलना में 2.39% की कमी है. 350cc सेगमेंट में अकेले क्लासिक 350 की बाजार हिस्सेदारी 37.94% थी. नंबर 2 पर, हंटर 350 ने जनवरी 2023 में 16,574 यूनिट्स बेचीं. दिसंबर 2022 में बेची गई 17,261 यूनिट्स के मुकाबले इसकी बिक्री में 3.98% की मासिक गिरावट देखी गई. इसकी बाजार हिस्सेदारी 24.06% रही है. 

खास बात है कि बेहद कम समय में ही यह बाइक दूसरे नंबर पर आ गई है. इसने बिक्री में बुलेट 350 और Meteor 350 जैसी मोटरसाइकिल्स को भी पछाड़ दिया. बाइक की शुरुआती कीमत करीब 1.5 लाख रुपये है. यह कंपनी की सबसे कम वजन वाली बाइक है. इसके डिजाइन भी काफी आकर्षक नजर आता है. 

ये भी पढ़ें– Car Care Tips: कार हैंडब्रेक लगाने में ज्यादातर लोग कर रहे ये गलती! जरूर जानें सही तरीका

बाकी बाइक्स का ऐसा रहा हाल
जनवरी 2023 में बुलेट 350 की बिक्री सलाना 31.70% बढ़कर 9,685 यूनिट हो गई. जनवरी 2022 में इसकी 7,354 यूनिट बिकी थीं. इसी तरह रॉयल एनफील्ड मीटियॉर लिस्ट में चौथे पायदान पर रही. इसकी बिक्री जनवरी 2023 में 9.91 प्रतिशत घटकर 7,622 यूनिट रह गई. लिस्ट में होंडा CB350 नंबर 6 पर थी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top