All for Joomla All for Webmasters
टेक

लोन देने और क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आते हैं हजारों कॉल्स, इन 2 तरीकों से तुरंत करें ब्लॉक

स्पैम कॉल्स कितना परेशान कर देती हैं। कई बार तो इतनी बेकार की कॉल्स आती हैं कि हम इरीटेट हो जाते हैं। इन कॉल्स के चलते कई बार अहम कॉल भी मिल हो जाती है। टेलिमार्केटिंग कॉल्स से लेकर रोबो कॉल्स तक, सबने ही हमारा जीना मुश्किल किया हुआ है। आज हम आपको इस तरह की कॉल्स से बचने के एक नहीं बल्कि 2 तरीके बताएंगे।

इन 2 तरीकों से बेकार की कॉल्स को कहें बाय:

ये भी पढ़ें-:Pan-Aadhaar linking: 31 मार्च तक पैन को आधार से करे लिंक, ये है तरीका

Do Not Call रजिस्टर करें:

TRAI ने NPCR यानी नेशनल कस्टमर प्रीफरेंस रजिस्टर लॉन्च किया है जो बेकार की कॉल्स को ब्लॉक करता है। इसके जरिए यूजर को टेलिमार्केटर्स कॉल से निजात मिल सकती है। नीचे जानें कैसे करें एक्टिवेट:

कैसे करें DND एक्टिवेट:

सबसे पहले अपने SMS ऐप पर जाएं। फिर मैसेज कंपोज करें। मैसेज में लिखें START और इसे भेजें 1909 पर। मैसेज भेजने के बाद आपके पास कुछ कैटैगरीज की लिस्ट आ जाएगी। इस लिस्ट के साथ कोड्स भी मौजूद होंगे।

आपको मैसेज का रिप्लाई कोड के साथ करना होगा जिसे भी आप ब्लॉक करना चाहते हैं।

24 घंटे के अंदर आपके फोन पर DND एक्टिवेट कर दिया जाएगा।

टेलिकॉम ऑपरेटर के जरिए कैसे एक्टिवेट करें DND:

Reliance Jio:

इसके लिए आपको MyJio ऐप पर जाना होगा। फिर Settings पर जाकर Service Settings पर जाना होगा। इसके बाद Do not disturb पर टैप करना होगा। फिर जिस भी कैटेगरी की कॉल्स या मैसेज आपको ब्लॉक करने हैं उसे सेलेक्ट करना होगा।

Airtel:

इसके लिए आपको सबसे पहले airtel.in/airtel-dnd पर जाना होगा। फिर अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा। इसके बाद आपके पास एक OTP आएगा। फिर आपको वो कैटेगरीज सेलेक्ट करनी होंगी जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।

Vi:

आपको discover.vodafone.in/dnd पर जाना होगा। फिर आपको अपना मोबाइल नंबर, इमेल एड्रेस और नाम डालना होगा। फिर आपको वो कैटेगरी सेलेक्ट करनी होगी जो आप ब्लॉक करना चाहेंगे।

BSNL:

ये भी पढ़ें-:Twitter Layoffs: ट्विटर में फिर चली छंटनी की तलवार, सेल्‍स और मार्केटिंग टीम से निकाले कर्मचारी

इसके लिए आपको मैसेज लिखना होगा start dnd और भेजना होगा 1909 पर। फिर आपको कुछ विकल्प दिए जाएंगे जिनमें से आपको सेलेक्ट करना होगा। आपने इन कैटेगरीज को कॉल और एसएमएस सेलेक्ट करके ब्लॉक कर सकते हैं।

मैनुअली ब्लॉक करें स्पैम कॉल्स:

Android Phone:

ये भी पढ़ें– SBI ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले, बैंक दे रहा 40,088 का फायदा, सीधे अकाउंट में आएगा पैसा

कॉल टैब पर जाएं। फिर कॉन्टैक्ट को टैप और होल्ड करें। फिर रिपोर्ट और ब्लॉक कर दें।

iPhone:

ये भी पढ़ें– FD पर भी मिल रहा सुपर-डुपर रिटर्न, ग्राहक उठा सकते हैं 8% से ज्यादा का ब्याज, यही है सही मौका

आपको सबसे पहले Phone ऐप पर जाना होगा। इसके बाद Recent पर जाना होगा। फिर ‘i’ ऑप्शन पर टैप करें और Block This Caller पर टैप करें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top