All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बड़ी खबर: पुराना है आपका आधार कार्ड तो ध्यान दें, सरकारी एजेंसी का नया आदेश

aadhaar_card

नई दिल्ली. आधार आज के समय में एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है. इसकी जरूरत कई सरकारी व गैर-सरकारी कामों में पड़ती है इसलिए इससे जुड़े किसी भी निर्देश पर ध्यान देना बहुत जरूरी हो जाता है. आधार बनाने वाली एजेंसी UIDAI ने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है जिन लोगों का आधार कार्ड 10 साल या उससे पुराना है उन्हें इसे अपडेट (Aadhar Update) करने की जरूरत है. इसे करने के 2 तरीके हैं जिनकी एवज में आपसे शुल्क भी लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें– FD पर भी मिल रहा सुपर-डुपर रिटर्न, ग्राहक उठा सकते हैं 8% से ज्यादा का ब्याज, यही है सही मौका

आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं. ऑनलाइन माध्यम से आधार अपडेट करने के लिए 25 रुपये और ऑफलाइन तरीके से अपडेट करने के लिए 50 रुपये देने होंगे. अपेडेशन के लिए आपको अपना पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण जमा करना होगा. इन दस्तावेजों को ऑनलाइन माध्यम से अपलोड कर के सत्यापन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-:Twitter Layoffs: ट्विटर में फिर चली छंटनी की तलवार, सेल्‍स और मार्केटिंग टीम से निकाले कर्मचारी

ठगों से बचे

एजेंसी ने नागरिकों को ठगों से बचने की भी सलाह दी है. वीडियो में कहा गया है कि आधार कार्ड अपडेट करने के बहाने जालसाजी करने वाले लोग विभिन्न माध्यमों से आपसे संपर्क करने का प्रयास कर सकते हैं. ऐसे लोगों से आपको सावधान रहना होगा. अगर आप ऑफलाइन आधार अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आप आधार सेवा केंद्रों की मदद ले सकते हैं. अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्रों की लिस्ट देखने के लिए आप उमंग ऐप का सहारा ले सकते हैं.

आधार को पैन से लिंक

ये भी पढ़ें– SBI ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले, बैंक दे रहा 40,088 का फायदा, सीधे अकाउंट में आएगा पैसा

इसके अलावा आधार कार्ड को पैन से लिंक करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 है. अगर तब तक आपका आधार और पैन कार्ड लिंक नहीं होते हैं तो पैन रद्द कर दिया जाएगा. पैन कार्ड की जरूरत विभिन्न वित्तीय कार्यों में पड़ती है. मसलन डीमेट अकाउंट खोलने या फिर बैंक में एक बड़ी रकम जमा कराने के लिए आपसे पैन कार्ड मांगा जाता है. इसके अलावा पैन कार्ड आयकर भरने में भी काम आता है. आपको बता दें कि आधार के जरिए आपका बायोमीट्रिक डेटा यानी कि आंखों की पुतलियां और फिंगर प्रिंट्स सरकार अपने पास सुरक्षित रखती है. इशकी शुरुआत 2010 में हुई थी. इसका इस्तेमाल हाल के दिनों में गरीब लोगों के खाते में सीधी आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए किया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top