Paracetamol Misuse: हमारे देश में हल्का सा भी बुखार किसी को होता है तो आसपास के सारे लोग पैरासिटामोल की दवा लेने की सलाह दे देते हैं लेकिन पैरासिटामोल का अनावश्यक इस्तेमाल नुकसानदेह भी साबित हो सकता है, खासकर प्रेग्नेंट महिलाओं के पेट में पल रहे भ्रूण को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें– शरीर में यूरिक एसिड मचाने लगी है खलबली? इस हरी पत्ती का जूस कर देगा काम तमाम, एम्स की रिसर्च में भी हुआ साबित
Paracetamol can Harm womb: मेडिकल साइंस में कहा जाता है कि बिना जरूरत किसी भी दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अधिकांश दवाइयों को बिना डॉक्टर लेने की मनाही है लेकिन अपने देश में अधिकांश लोग बिना डॉक्टरों की राय जानें कोई भी दवा लेनी शुरू कर देते हैं. इनमें पैरासिटामोल का नाम सबसे उपर है. हल्का बुखार, सिर दर्द हुआ कि लोग बिना डॉक्टरों की सलाह लिए पैरासिटामोल खा लेते हैं. हालांकि हल्का बुखार में पैरासिटामोल की जरूरत नहीं होती. इसका नतीजा यह होता है कि शरीर की कुदरती प्रक्रिया इम्यून सिस्टम पर प्रभाव पड़ता है और जब वास्तव में इस दवा की जरूरत पड़ती तब यह काम करता ही नहीं है.
डेली मेल की खबर में वैज्ञानिकों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रेग्नेंसी के दौरान पैरासिटामोल का इस्तेमाल भ्रूण के विकास में बाधा पहुंचा सकता है. इससे भ्रूण में कई तरह के विकार आ सकते हैं. दर्जनों ऐसी रिसर्च हुई हैं जिनमें पैरासिटामोल का संबंध अटेंसन डेफीसिट हाइपरएक्टिविटी डिर्सोडर, ऑटिज्म, लड़कियों में भाषा की दिक्कत और आईक्यू में कमी के साथ जोड़ा जा चुका है.
ये भी पढ़ें– Pregnancy Tips: प्रेगनेंसी में चाय पीना सही है या गलत?
कई रिसर्च में पैरासिटामोल के साइड इफेक्ट
कई रिसर्च के निचोड़ का विश्लेषण करते हुए डेनमार्क के शोधकर्ताओं ने कहा है कि प्रेग्नेंसी के दौरान पैरासिटामोल लेने से भ्रूण में पल रहे शिशु का विकास रूक सकता है. पैरासिटामोल के साइड इफेक्ट को देखते हुए शोधकर्ताओं ने मां बनने वाली महिलाओं को आगाह किया कि विशेष परिस्थिति में डॉक्टरों की सलाह से ही पैरासिटामोल का इस्तेमाल करें. प्रेग्नेंसी के दौरान पैरासिटामोल का इस्तेमाल करने से बच्चों में तंत्रिका संबंधी विकार पैदा हो जाते हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ कोपेनहेगेन के डॉ केविन क्रिस्टेनसन के नेतृत्व में पैरासिटामोल का इंसान और जानवरों पर असर को लेकर यह अध्ययन किया गया था. इसमें पाया गया कि प्रेग्नेंसी के दौरान पैरासिटामोल का इस्तेमाल करने से बच्चों की मानसिक क्षमता पर असर पड़ता है और उसकी सीखने की क्षमता प्रभावित होती है.