All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

UP Assembly Election 2022 से पहले ‘यूपी में का बा’ गीत गाकर मशहूर होने वाली गायिका नेहा राठौर को नोटिस

उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘यूपी में का बा’ गीत गाने वाली नेहा राठौर को नोटिस भेजा है. बता दें कि पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले नेहा राठौर का यह गीत वायरल हो गया था. पुलिस ने नेहा राठौर को 7 बिंदुओं पर नोटिस भेजा है. उनसे 3 जवाब मांगे गए हैं.

ये भी पढ़ेंयूपी: मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात बावरिया गिरोह का बदमाश साहब सिंह, सवा लाख रुपये का था इनाम

उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘यूपी में का बा’ गीत गाने वाली नेहा राठौर को नोटिस भेजा है. बता दें कि पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले नेहा राठौर का यह गीत वायरल हो गया था. पुलिस ने नेहा राठौर को 7 बिंदुओं पर नोटिस भेजा है. उनसे 3 जवाब मांगे गए हैं. इस पर नेहा राठौर का कहना है कि यूपी पुलिस उन्हें डरा धमका रही है.

कानपुर देहात के अकबरपुर पुलिस थाने के इंसपेक्टर ने नेहा राठौर को मंगलवार को नोटिस भेजा, जिसमें कहा गया कि ट्विटर पर पोस्ट किए गए उनके नवीनतम वीडियो “यूपी में का बा- सीजन 2” ने ‘तनाव’ पैदा किया है. नोटिस में कहा गया है, ‘आपको वीडियो के बारे में तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है. यदि आपका जवाब असंतोषजनक पाया जाता है, तो आपके खिलाफ आईपीसी/सीआरपीसी (भारतीय दंड संहिता/दंड प्रक्रिया संहिता) की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा सकती है.’

ये भी पढ़ें– UP सरकार ने शिक्षामित्रों को दिया बड़ा तोहफा, जिसका लंबे समय से था सबको इंतजार

उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने नेहा राठौर को नोटिस दिया है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने गाने ‘यूपी में का बा’ के जरिए समाज में तनाव और वैमनस्य फैलाया.

नेहा राठौर द्वारा 16 फरवरी को साझा किए गए एक मिनट नौ सेकंड के वीडियो में उन्होंने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की और कानपुर देहात की उस घटना को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का उल्लेख किया, जिसमें दो महिलाओं ने कथित रूप से अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान खुद को आग लगा ली थी.

नोटिस में नेहा राठौड़ से पूछा गया है कि क्या वह वीडियो में खुद वहां थीं, क्या उन्होंने खुद उस वीडियो को ट्विटर पर अपलोड किया है और क्या वह खुद अपने नाम से यूट्यूब और ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल करती हैं. नोटिस में यह भी पूछा गया कि क्या गाने के बोल उन्होंने खुद लिखे हैं और क्या उन्होंने इसमें तथ्यों की पुष्टि की है और क्या उन्हें गाने में इस्तेमाल किए गए शब्दों के समाज पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में पता है.

बता दें कि आज यानी बुधवार 22 फरवरी को उत्तर प्रदेश का बजट पेश हो रहा है. इससे पहले एक बार फिर से नेहा राठौर चर्चा में है, क्योंकि उन्हें पुलिस से नोटिस भेजा गया है. बता दें कि नेहा राठौर, बिहार की कैमूर जिले की रहने वाली हैं.

ये भी पढ़ें– G-20: बेंगलुरू में 24 और 25 फरवरी को होगी वित्त मंत्रियों और बैंक गवर्नरों की पहली बैठक, जानिए कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

सिंगर नेहा राठौर ने वह वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें पुलिस उन्हें नोटिस देने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने पुलिस से पूछा भी कि आपको ऐसा करने के लिए कौन मजबूर कर रहा है. इधर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी सिंगर को नोटिस दिए जाने की आलोचना करते हुए इसे शर्मनाक करार दिया है. उन्होंने प्रश्न पूछा कि क्या भाजपा लोक गायिका से इतना डर गई है.

नेहा यादव को नोटिस पर अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर हमला करते हुए कहा, ‘ये नोटिस वाली सरकार है.’ ज्ञात हो कि आज ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ‘यूपी में का बा…’ ट्वीट किया है.

ये भी पढ़ें– Youtube पर वीडियो लाइक करने के चक्कर में महिला को लगा 10 लाख का चूना, आप बिल्कुल न करें 5 गलतियां

अखिलेश यादव का यह ट्वीट वायरल हो गया है. सबुह 9.13 बजे किए गए इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 155.7K व्यूज मिल चुके थे. 1900 से ज्यादा रीट्वीट मिले और 8800 से ज्यादा लाइक मिले हैं. इस पर लोक सपा और भाजपा के पक्ष में तमाम कमेंट कर रहे हैं और इस गाने की पैरोडी बनाकर ट्वीट कर रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top