All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Youtube पर वीडियो लाइक करने के चक्कर में महिला को लगा 10 लाख का चूना, आप बिल्कुल न करें 5 गलतियां

cyber_crime

साइबर फ्रॉड इतना बढ़ गया है कि जालसाज नया-नया तरीके का सहारा ले रहे हैं, ताकि लोगों को बड़ी चपत लगाई जा सके. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां वीडियो लाइक करने पर पैसे देने का झांसा देकर लाखों का चूना लगा दिया गया. जानें कौन सी 5 बातों का ख्याल आपको रखना होगा.

ये भी पढ़ें सैमसंग ने पेश किया जीरो-क्लिक एंटीवायरस ‘मैसेज गार्ड’

ऑनलाइन फ्रॉड के तो कई मामले सामने आते रहते हैं. साइबर अपराध आए दिन नए-नए तरीके आजमा रहे हैं, जिससे कि लोगों को निशाना बनाया जा सके और बड़ी चपत लगाई जा सके. इसी बीच एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां यूट्यूब वीडियो लाइक करने के चक्कर में एक महिला को 10 लाख रुपये की चपत लग गई है.

गुरुग्राम की एक महिला सोशल मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर 10 लाख से ज़्यादा की ठगी का शिकार हो गई है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पीड़ित को जालसाजों ने टेलीग्राम ऐप पर यूट्यूब वीडियो देखने और लाइक करने के लिए कहा था.

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता शानू प्रिया वार्ष्णेय ने कहा कि उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया और YouTube पर कुछ वीडियो को लाइक करने और निवेश पर लाभ प्राप्त करने की बात कही गई थी. उसे अपने निवेश पर शानदार रिटर्न देने का भी वादा किया गया था.

ये भी पढ़ें– TRAI की टेलीकॉम कंपनियों को चेतावनी, सेवाओं की क्वालिटी सुधारने के तुरंत लें एक्शन

महिला की शिकायत के मुताबिक खांडसा रोड इलाके की निवासी को 1 फरवरी को वॉटसऐप पर एक मैसेज मिला था, जिसमें डिजिटल मार्केटिंग में निवेश पर अच्छे रिटर्न की बात कही गई थी.

महिला से एक टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के लिए कहा गया, जहां उसे YouTube पर कुछ वीडियो देखने और पसंद करने के लिए कहा गया था. शुरू में, जब उसने ऐसा किया तो उसके अकाउंट में कमीशन के रूप में कुछ पैसे आए.

VIP मेंबरशिप के नाम पर ठगे और भी पैसे
पीड़िता ने शिकायत में बताया, ‘2 फरवरी को VIP मेंबरशिप के नाम पर मुझसे आठ हजार रुपये मांगे गए. मेरा खाता दूसरी वेबसाइट पर रजिस्टर था और मैंने निवेश करना शुरू कर दिया. 4 फरवरी को, मैंने सुपर VIP मेंबरशिप के नाम पर और पैसे ट्रांसफर किए.’

ये भी पढ़ें दुनिया में सबसे अधिक कैशलेस लेन-देन का बनाया रिकॉर्ड, डिजिटल गवर्नेंस ने बदली भारत की तस्वीर: एस जयशंकर

ऐसा करते-करते उसने पोर्टल पर 10,75,000 रुपये जमा किए, और जब उसने धनवापसी या लाभ के लिए कहा, तो जालसाजों ने उसे 4 लाख का भुगतान करने के लिए कहा.

उसकी शिकायत के बाद, अज्ञात आरोपी के खिलाफ साइबर क्राइम वेस्ट पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 419 और 420 (धोखाधड़ी) के तहत FIR दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें Dakshin Bharat Yatra: दक्षिण भारत के दर्शन को हो जाएं तैयार, IRCTC लाया शानदार पैकेज, जानें किराया और बाकी डिटेल्स

ऑनलाइन सेफ्टी के लिए 5 बातें ज़रूर याद रखें:-
1)पहली बात यह है कि सामान्य ज्ञान का इस्तेमाल करें और आकर्षक ऑफर के लिए न पड़ें. हमेशा याद रखें कि पैसे कमाने का कोई आसान या शॉर्टकट तरीका नहीं होता है.
2) कभी भी अपनी निजी जानकारी यहां तक कि अपना पता भी अनजान लोगों से शेयर न करें.
3) अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को प्राइवेट रखें. हमेशा नए फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने से पहले थोड़ा सोच लें. खासकर उन लोगों से जिन्हें आप नहीं जानते हैं.
4) अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें.
5) ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन में शामिल न हों. इससे आपको पैसों के नुकसान होने का खतरा रहता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top