All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

फोटोग्राफी के लिए नहीं, मजबूरी में तीन कैमरे देती हैं कंपनियां, इससे फायदा आपको या कंपनी को?

आज कल ज्यादातर फोन में आपको तीन कैमरा मिलते हैं, ताकि आप अच्छी क्वालिटी की तस्वीरें क्लिक कर सकें. हालांकि, कंपनियां आपको फोन में तीन कैमरे इसलिए देती हैं, ताकि फोन का साइज कम रहे और फोन का कैमरा उभर कर न आए.

नई दिल्ली. पिछले कुछ सालों से फोन में ज्यादा मेगापिक्सल वाले कैमरे का चलन काफी बढ़ा है. इसके चलते कंपनियां स्मार्टफोन में पहले ड्यूल कैमरा और फिर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देने लगीं. इतना ही नहीं इस समय बाजार में कुछ ऐसे फोन भी मौजूद हैं, जिनमें क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है. कैमरा अच्छा होने के कारण फोन से तस्वीरें भी शानदार क्वालिटी में आती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंपनियां फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप बेहतर फोटोग्राफी के लिए नहीं, बल्कि एक मजबूरी के चलते देती हैं.

ये भी पढ़ें– धूम मचाने आ रहा Realme GT 3 फोन, ट्रांसपेरेंट पैनल के साथ आएगा डिवाइस, कैमरा भी होगा शानदार

दरअसल, कंपनियों ने तीन कैमरा का विकल्प बेहतर फोटोग्राफी के लिए नहीं, बल्कि फोन को स्लिम रखने के लिए चुना है. बता दें स्मार्टफोन के लिए उसका साइज बहुत ज्यादा मायने रखता है. ऐसे में मोबाइल निर्माता फोन में DSLR फोकल लेंस नहीं दे सकती हैं. फोकल लेंस यूज करने से स्मार्टफोन का कैमरा उभर जाएगा और फोन का साइज भी काफी ज्यादा बढ़ जाएगा. फोन का साइज बढ़ा न हो और कैमरा उभर कर न आए, इससे बचने के लिए कंपनियां फोन में तीन कैमरे देती हैं.

ये भी पढ़ें– 10 हज़ार वाला Samsung F04 क्यों खरीदना, जब इससे कम दाम में मिल रहा है हूबहू कैमरा और बैटरी वाला फोन

फोन में क्यों होती है ज्यादा कैमरों की जरूरत?
अब आप सोच रहे होंगे कि फोन से अच्छी फोटो क्लिक करने के लिए ज्यादा कैमरों की जरूरत क्यों होती है. इसके लिए आपको सबसे पहले फोकल लेंथ और लेंस के एंगल व्यू के प्रभाव को समझने की जरूरत है. साफ शब्दों में कहा जाए तो फोकल लेंथ लेंस के सेंटर के बीच की दूरी को दर्शाता है और वहां पर लाइट सेंसर कंव्रेज होता है. लेंस की फोकल लेंथ जितनी लंबी होगी तो व्यूइंग का एंगल उतना पतला होगा. इसलिए फोन से अच्छी क्वालिटी की फोटो क्लिक करने के लिए ज्यादा कैमरे की जरूरत होती है.

क्या होता तीनों कैमरे का काम?
अब सबसे अहम बात यह है कि फोन में मिलने वाले अलग-अलग कैमरा कैसे काम करते हैं? बता दें कि ज्यादा कैमरा होने से पिक्चर क्वालिटी अच्छी आती है और फोन की ऑप्टिकल जूम फंक्शनलिटी भी शानदार होती है. इन दिनों कंपनियां स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर कर रहे हैं. ये तीनों कैमरा अलग-अलग तरह के काम करते हैं.

ये भी पढ़ें– Vivo V27 Pro Price In India: लॉन्च से पहले खुल गया राज, Vivo के इस दमदार फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन हो गई लीक

हर फोन में एक नॉर्मल सेंसर होता है इसे प्राइमरी कैमरा कहते हैं. यह सबसे पावरफुल कैमरा होता है और इससे आप नॉर्मल डिस्टेंस से अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफोन में एक माइक्रोलेंस भी होता है, जिसका इस्तेमाल छोटे ऑब्जेक्ट्स को कैप्चर करने में किया जाता है, वहीं, फोन में मिलने वाला टेलिफोटो लेंस का इस्तेमाल दूर के शॉट को बेहतरीन तरीके से कैप्चर करने के लिए किया जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top