All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Vivo V27 Pro Price In India: लॉन्च से पहले खुल गया राज, Vivo के इस दमदार फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन हो गई लीक

Vivo V27 Pro Price in India: वीवो के Vivo V27 Pro फोन में MediaTek Dimesnity 8200 प्रोससर होगा.

ये भी पढ़ेंXiaomi 13 Lite के अहम फीचर्स लीक, एडवांस डिजाइन के साथ आएगा फोन, मिलेगा हाई क्वालिटी कैमरा

Vivo V27 Pro Price in India: वीवो 1 मार्च को भारतीय बाजार में Vivo V27 Pro लॉन्च कर रहा है. उम्मीद की जा रही है कि Vivo V27 सीरीज में दो मॉडल होंगे- Vivo V27 और Vivo V27 Pro. कंपनी ने आने वाले Vivo V27 Pro के डिजाइन और कुछ प्रमुख फीचर्स का पहले ही खुलासा कर दिया है. लॉन्च से पहले, Vivo V27 Pro के स्पेसिफिकेशन, रेंडर और भारत की कीमत एपुअल्स के सौजन्य से लीक हो गई है.

लीक हुए स्पेसिफिकेशंस से पता चलता है कि Vivo V27 Pro मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर से लैस होगा. स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक रंग विकल्पों में लॉन्च करने के लिए तैयार किया गया है. आइए फीचर पर नजर डालें.

Vivo V27 Pro स्पेसिफिकेशन

लीक हुए रेंडर्स में Vivo V27 Pro को मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक कलर ऑप्शन में दिखाया गया है. आने वाले वी-सीरीज के स्मार्टफोन में रंग बदलने वाला फ्लोराइट एजी ग्लास होगा, जो पराबैंगनी प्रकाश के संपर्क में आने पर इसका रंग बदल देता है. स्मार्टफोन में सेंटर्ड पंच-होल नॉच के साथ कर्व्ड डिस्प्ले होगा.

ये भी पढ़ें– iPhone 15 प्रो की पहली झलक! ऑनलाइन लीक हुई तस्वीरें, देखने में तो मस्त लग रहा है फोन

Vivo V27 Pro का दाहिना किनारा पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स के लिए जगह बनाएगा. निचला किनारा वह है जहां टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और प्राइमरी माइक्रोफोन स्थित होंगे.

Vivo V27 Pro में फुल एचडी+ (2400 × 1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 60° स्क्रीन कर्वेचर के साथ 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देने की बात कही गई है. हुड के तहत, स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर को स्पोर्ट कर सकता है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.

कैमरे की बात करें तो, Vivo V27 Pro में 50MP Sony IMX766V सेंसर और OIS सपोर्ट के साथ ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप होगा. कहा जाता है कि यह 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस के साथ है. वीवो ने पहले ही स्मार्टफोन के लिए ऑरा लाइट फ्लैश की पुष्टि कर दी है जो यूजर्स को स्टूडियो जैसी पोर्ट्रेट तस्वीरें लेने की सुविधा देगा. कहा जाता है कि Vivo V27 Pro में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का सेंसर है.

Vivo V27 Pro में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600mAh की बैटरी यूनिट दी जा सकती है. कहा जाता है कि यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित फनटचओएस 13 के साथ प्री-लोडेड आता है. सुरक्षा के मोर्चे पर, यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर की पेशकश करने के लिए कहा जाता है.

ये भी पढ़ें– iQoo Neo 7 पर भारी पड़ेंगे Vivo V27 के 5 फीचर्स! कीमत नहीं है ज़्यादा, कैमरा होगा सबसे अलग

Vivo V27 Pro कीमत

Vivo V27 Pro 5G को दो कॉन्फिगरेशन – 8GB + 128GB और 12GB + 256GB में लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, डिवाइस के बेस वेरिएंट की कीमत 41999 रुपये होगी. जबकि, उच्च मेमोरी वेरिएंट को देश में 45,999 रुपये में खुदरा बिक्री के लिए तैयार किया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top