All for Joomla All for Webmasters
पंजाब

Gurdaspur Crime: भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, चार महिलाओं सहित आठ गिरफ्तार

sarab

पंजाब के गुरदासपुर में भारी मात्रा में पाई गई अवैध शराब के साथ चार महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को 7500 एमएल अवैध शराब के साथ पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें–आपका PAN Card लिंक हुआ भी है या नहीं? ऐसे चेक करें स्टेटस वरना हो सकती है परेशानी

गुरदासपुर: जिला पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर चार महिलाओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना बहरामपुर के एएसआइ कंचन किशोर पुलिस पार्टी के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना के आधार पर आरोपित रेखा उर्फ चिड़ी निवासी झबकरा के घर छापेमारी कर उसे 7500 एमएल अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। थाना काहनूवान के एएसआइ बलविंदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ अड्डा टांगेयां वाला तुगलवाल से आरोपित बलवंत सिंह उर्फ बंतू निवासी तुगलवाल को 7500 एमएल अवैध शराब के साथ काबू किया।

ये भी पढ़ें–  सिलिकॉन वैली बैंक के चक्कर में बुरे फंसे भारतीय स्टार्टअप, कर्मचारियों की सैलरी पर संकट, अटक गई बहुत बड़ी रकम

थाना सदर के एचसी सुखप्रीत सिंह ने सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी के साथ आरोपित दर्शना निवासी जोड़ा छत्तरां के घर पर छापेमारी कर उसे 7500 एमएल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं थाना दोरांगला के एएसआइ राजन कुमार ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर आरोपित जसपाल उर्फ पप्पू निवासी गाहलड़ी के घर छापेमारी की। इस दौरान आरोपित को 7500 एमएल अवैध शराब के साथ पकड़ा गया।

7500 एमएल अवैध शराब के साथ किया काबू

थाना पुराना शाला के एएसआइ कुलविंदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ सूचना के आधार पर आरोपित वीना निवासी चेचियां छोड़ियां के घर छापेमारी कर उसे 7500 एमएल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं थाना कलानौर के एएसआइ हरपाल सिंह ने अड्डा खेहरा कोटली से आरोपित मंगा राम निवासी खेहरा कोटली को 7500 एमएल अवैध शराब के साथ काबू किया। थाना घुम्मन कलां के एएसआइ बलविंदर सिंह ने सूचना के आधार पर आरोपित रणधीर सिंह निवासी बजुर्गवाल के घर छापेमारी कर उसे 7500 एमएल अवैध शराब के साथ पकड़ा।

ये भी पढ़ें– Post Office में पैसा लगाने वालों को सरकार दे रही पूरे 7 लाख रुपये, हो गया बड़ा ऐलान!

थाना दीनानगर के एएसआइ रमेश कुमार ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपित कमला निवासी बरियार झबकरा के घर पर छापेमारी कर उसे 7500 एमएल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। सभी आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top