POCO X5 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और फ्लिपकार्ट पर 21 मार्च से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालें.
ये भी पढ़ें– Redmi Note 12 सीरीज की लॉन्च डेट से उठा पर्दा, 1 नहीं…5 फोन पेश कर सकती है कंपनी- जानिए संभावित फीचर्स
POCO ने भारतीय बाजार में एक नया X-सीरीज स्मार्टफोन – POCO X5 5G लॉन्च किया है. यह POCO X5 प्रो के बाद आया है जिसे पिछले महीने देश में लॉन्च किया गया था. जैसा कि नाम से पता चलता है, POCO X5 5G 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है और 120Hz AMOLED डिस्प्ले है.
POCO X5 5G में 5000mAh बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रहा है. कैमरे की बात करें तो इसका मेन कैमरा 48MP का है और सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है. एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है इसमें. भारत में जो POCO X5 5G लॉन्च हुआ है, उसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में यहां जानिये.
ये भी पढ़ें– गूगल चुपके से बिछा रहा है बड़ा जाल, ला रहा है गजब का फोन, iPhone की हवा होगी टाइट!
POCO X5 5G: कीमत और उपलब्धता
भारत में 6GB + 128GB स्टोरेज वाले POCO X5 5G की कीमत 18,999 रुपये है. ये हैंडसेट 8GB + 256GB वेरिएंट में भी आ रहा है. जिसकी कीमत 20,999 रुपये है. अगर आप ICICI बैंक कार्ड से खरीदारी करते हैं तो बैंक ऑफर का इस्तेमाल करते हुए POCO X5 5G को 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
POCO X5 5G की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर 21 मार्च से शुरू होगी.
POCO X5 5G: स्पेसिफिकेशन
POCO X5 5G में फुल HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 120Hz AMOLED डिस्प्ले है, जो 1200nits पीक ब्राइटनेस, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 45,00,000: 1 कंट्रास्ट रेशियो और 100% DCI-P3 कलर गैमट के साथ आता है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी है.
ये भी पढ़ें– बारिश हो या आंधी, टिका रहेगा सैमसंग का ये दमदार फोन, 30000 के भीतर होगी इसकी कीमत
लेटेस्ट X सीरीज में octa-core Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर है जिसे इंटीग्रेटेड एंड्रेनो 619 GPU के साथ रखा गया है. POCO ने यही प्रोसेसर अपने पिछले X सीरीज स्मार्टफोन POCO X4 Pro में यूज किया था. POCO X5 5G में आपको Android 13 मिलेगा.
कैमरे की बात करें तो POCO X5 5G का प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा, जो 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और एक LED फ्लैश के साथ होगा. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP स्नैपर होगा.
ये भी पढ़ें– सिलिकॉन वैली बैंक के बाद अमेरिका का दूसरा बैंक धराशायी, आर्थिक मंदी ने खटखटाया द्वार, बचाव की कोशिश में फेड
फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रही है. टाइप C चार्जिंग पोर्ट होगा. सेक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. स्मार्टफोन को IP53 रेटिंग भी मिली है. इसलिए धूल और पानी से यह बचा रहेगा. POCO X5 फोन तीन कलर्स में आ रहा है – ब्लैक, ग्रीन और ब्लू.