All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Redmi Note 12 सीरीज की लॉन्च डेट से उठा पर्दा, 1 नहीं…5 फोन पेश कर सकती है कंपनी- जानिए संभावित फीचर्स

Redmi Note 12 Series launch: अब एक बार फिर से कंपनी अपनी नई Redmi note 12 सीरीज के साथ एंट्री मारने जा रही है. यहां जानिए लॉन्च डेट और संभावित स्पेसिफिकेशंस.

Redmi Note 12 Series launch: Xiaomi ने अपनी Redmi Note 12 सीरीज इस साल जनवरी के महीने में भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की है. इस सीरीज में Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro 5G, Redmi Note 12 Pro+ 5G, Redmi Note 12 Explorer Edition और Redmi Note 12 Pro Speed Edition स्मार्टफोन्स शामिल हैं, जो लॉन्च हो चुके हैं. ये सीरीज यही तक सीमित नहीं है. अब एक बार फिर से कंपनी अपनी नई Redmi note 12 सीरीज के साथ एंट्री मारने जा रही है. आइए जानते हैं लॉन्च डेट और संभावित स्पेसिफिकेशंस.

ये भी पढ़ेंगूगल चुपके से बिछा रहा है बड़ा जाल, ला रहा है गजब का फोन, iPhone की हवा होगी टाइट!

Xiaomi ने अपने फैंस को एक बार फिर सरप्राइज किया है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए नई Redmi Note 12 सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस की है. नई सीरीज को कंपनी 23 मार्च, 2023 को लॉन्च करेगी. इस लॉन्च इवेंट का नाम Xiaomi ने ‘Live Vivid’ रखा है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वो कौन-से नए स्मार्टफोन्स पेश करेगी. 

Redmi Note 12 (4G Variant)

कंपनी ने जनवरी में अपनी इस सीरीज के 5G वेरिएंट्स को लॉन्च किया था. ऐसी चर्चा है कि इस इवेंट में कंपनी मौजूदा मॉडल्स के 4G वेरिएंट्स को लॉन्च कर सकती है. दरअसल Redmi Note 12 4G बीते कुछ समय से लीक्स का हिस्सा बने हुए हैं. हाल ही में इस अपकमिंग फोन की LIVE पिक्चर ऑनलाइन लीक हुई थी. इसके अलावा फोन के फीचर्स भी लीक हो चुके हैं. 

ये भी पढ़ेंबारिश हो या आंधी, टिका रहेगा सैमसंग का ये दमदार फोन, 30000 के भीतर होगी इसकी कीमत

Redmi Note 12 4G के संभावित फीचर्स 

लीक्स के मुताबिक, Redmi के इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.67 इंच के Amoled डिस्प्ले के साथ आ सकती है. फोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसके अलावा फोन में 4GB RAM और 3GB वर्चुअल RAM एक्सपेंश फीचर मिलेगा. ये फोन 128GB तक स्टोरेज को सपोर्ट कर सकता है. साथ ही ये Android 13 पर बेस्ड MIUI पर काम करेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top