All for Joomla All for Webmasters
समाचार

ममता बनर्जी भगवान जगन्नाथ मंदिर में आज विशेष अनुष्ठान के लिए पहुंचेंगी, श्रद्धालुओं के लिए 4 घंटे बंद रहेगा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 12वीं सदी के मंदिर के दर्शन के तय कार्यक्रम के तुरंत बाद एक विशेष अनुष्ठान के लिए श्री जगन्नाथ मंदिर बुधवार को श्रद्धालुओं के लिए चार घंटे के लिए बंद रहेगा

ये भी पढ़ेEarthquakes Do’s & Don’ts: भूकंप आने पर क्या न करें, 10 प्वाइंट में जानें; ताकी बच जाए अपनों की जानें

पुरी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) आज  बुधवार को शाम 4 बजे भगवान जगन्नाथ मंदिर (Lord Jagannath Temple) में आज विशेष अनुष्ठान के लिए पहुंचेंगी. भगवान जगन्नाथ मंदिर के दर्शन के तय कार्यक्रम के तुरंत बाद पश्चिम बंगाल की CM के एक विशेष अनुष्ठान के लिए श्री जगन्नाथ मंदिर बुधवार को श्रद्धालुओं के लिए चार घंटे के लिए बंद रहेगा.

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. हालांकि, उनके मंदिर जाने के दौरान मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा. भगवान जगन्नाथ की भक्त ममता यहां शाम चार बजे पूजा-अर्चना करने पहुंचेंगी.

ये भी पढ़ें– World Water Day 2023: दुनिया का सबसे महंगा पानी, इतने में तो iPhone आ जाए

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 12वीं सदी के मंदिर में करीब एक घंटे तक रुकने की संभावना है. भगवान विष्णु का यह मंदिर हिंदुओं के चार प्रमुख धाम में से एक है. भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ की पूजा करने के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ‘बाण बंध’ (मंदिर के ऊपर झंडा बांधना) अनुष्ठान देखेंगी. ममता ने पिछली बार मंदिर की अपनी यात्रा के दौरान भी यह अनुष्ठान देखा था.

सिंह द्वार पर मंदिर प्रशासन के लोग उनकी अगवानी करेंगे. एक कर्मचारी ने कहा, वीवीआईपी श्रद्धालु की यात्रा के दौरान अन्य श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद रखने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि मंदिर के भीतर उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.

अधिकारी ने बताया कि ममता बनर्जी के दर्शन के बाद ‘श्रीमुख श्रृंगार’ के लिए मंदिर को चार घंटे के लिए बंद रखा जाएगा. इस दौरान मुर्तियों को साफ किया जाएगा और उन पर जैविक रंगों का लेप लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें– Sweden: घर पर बैठकर करोड़ों कमा लेती है ये लड़की, जो दिन-रात बस करती है बस ये काम; लेने जा रही दूसरा घर

मंदिर के रिकॉर्ड ऑफ राइट्स के अनुसार, यह विशेष अनुष्ठान चैत्र के महीने में प्रतिपदा तिथि पर किया जाता है. दत्ता महापात्र के सेवादार शाम पांच बजे से नौ बजे के बीच यह अनुष्ठान करेंगे, जिसके दौरान सार्वजनिक दर्शन बंद रहेगा क्योंकि इसे एक गुप्त गतिविधि माना जाता है. बनर्जी के कोलकाता लौटने से पहले उनके ओडिशा के अपने समकक्ष नवीन पटनायक से मुलाकात करने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें– 10 दिन बाद नहीं मिलेगी LIC की ये धांसू पॉलिसी, हर महीने 9250 पेंशन, मेडिकल जांच की जरूरत नहीं, जानें शर्तें

देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी एक ताकतवार नेता के रूप में सामने आई हैं. दोनों मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोधी माने जाते हैं. तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि दोनों मुख्यमंत्री चुनावी रणनीति पर चर्चा कर सकते हैं. हालांकि, ममता बनर्जी 2024 के चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे के गठन के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं हुई थीं. अखिलेश यादव और बनर्जी की मुलाकात के बाद तृणमूल और सपा ने कहा था कि वे भाजपा और कांग्रेस दोनों से समान दूरी बनाए रखेंगे और चुनाव से पहले क्षेत्रीय दलों तक पहुंच स्थापित करेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top