All for Joomla All for Webmasters
छत्तीसगढ़

Chhattisgarh News: बिजली गिरने, ओलावृष्टि की घटनाओं में 8 लोगों की मौत, 225 घरों को नुकसान

छत्तीसगढ़ में मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हुई बेमौसम बारिश से आठ लोगों की मौत हुई है

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों में कई हिस्सों में हुई बेमौसम बारिश से आठ लोगों की मौत हुई है. बारिश के कारण विभिन्न जिलों से फसलों के नुकसान की खबर है. विधानसभा में मंगलवार को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हुई बेमौसम बारिश से आठ लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें– Bokaro News: पुलिस पर बड़ा आरोप, छात्र को थाने बुलाकर बेहरमी से पीटा, क्या है पूरा मामला?

मंत्री ने यह भी कहा कि बेमौसम बारिश के कारण विभिन्न जिलों से फसलों के नुकसान की खबर है और नुकसान का आकलन करने के बाद किसानों के बीच मुआवजा वितरित किया जाएगा.

कलेक्टरों को रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा और कबीरधाम सहित सभी जिलों में नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया गया है. अग्रवाल ने कहा, राज्य में 19 मार्च को 13.7 मिमी और 20 मार्च को 6.2 मिमी बेमौसम वर्षा दर्ज की गई है. जिलों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में बिजली गिरने से सात तथा ओलावृष्टि से एक इस तरह कुल आठ व्यक्तियों की मौत हुई है.36 पशुओं की भी मृत्यु हुई है.15 मकानों को पूर्ण रूप से तथा 209 मकानों को आंशिक रूप से क्षति हुई है.

ये भी पढ़ें–  Rahul Gandhi News: ‘मोदी सरनेम’ केस में राहुल गांधी दोषी करार, सूरत कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा, जमानत भी मिल गई

विधानसभा में आज विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने पिछले दो-तीन दिनों में राज्य के कई हिस्सों में असमय बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान होने का मुद्दा उठाया और काम रोककर चर्चा कराए जाने की मांग की.

शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में कई जगहों पर सब्जियों, गेहूं और चने की फसल को नुकसान हुआ है, लेकिन अभी तक राज्य सरकार ने फसल नुकसान का सर्वेक्षण शुरू नहीं किया है.

ये भी पढ़ें–  चैत्र नवरात्र से पहले रिलीज हुई थी फिल्म, देवी गीत-मार्मिक कहानी ने रुलाया

शर्मा का समर्थन करते हुए पार्टी के विधायक अजय चंद्राकर और धरमलाल कौशिक ने कहा कि किसान राज्य सरकार की खराब नीतियों का खामियाजा भुगत रहे हैं और उन्हें उनके नुकसान का तुरंत मुआवजा दिया जाना चाहिए.

भाजपा सदस्यों ने काम रोककर इस मुद्दे पर चर्चा कराए जाने की मांग की.इस पर विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने विपक्ष के नोटिस को खारिज कर दिया और बाद में किसी भी रूप में इस विषय पर चर्चा कराने का आश्वासन दिया.

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बाद में सदन में कहा कि उनके विभाग को फसल नुकसान की रिपोर्ट मिली है.

ये भी पढ़ें–  Chaitra Navratri 2023 Upay: खर्च के बाद भी पैसों से भरी रहेगी तिजोरी, नवरात्रि के पहले दिन कर लें ये काम

राजस्व मंत्री ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में 385.216 हेक्टेयर फसल को क्षति होने का आकलन किया गया है.बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से हुई क्षति का आकलन जारी है.अग्रवाल ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई 15 दिनों के भीतर करने का प्रावधान है.नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि राजस्व अधिकारी प्राकृतिक आपदा में मरने वाले इन आठ लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा तत्काल वितरित करें. ( भाषा)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top