All for Joomla All for Webmasters
झारखण्ड

Bokaro News: पुलिस पर बड़ा आरोप, छात्र को थाने बुलाकर बेहरमी से पीटा, क्या है पूरा मामला?

crime

Crime News : पूरा मामला बाइक चेकिंग के दौरान हुई गाली गुफ्तार से जुड़ा है. गुस्साए पुलिस अफसर पर थाने में बेदर्दी से मारपी का आरोप है तो पुलिस उल्टी कहानी बता रही है. पीड़ित ने कहा है कि उसका ताबीज़ भी तोड़ दिया गया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

ये भी पढ़ें–  Rahul Gandhi News: ‘मोदी सरनेम’ केस में राहुल गांधी दोषी करार, सूरत कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा, जमानत भी मिल गई

बोकारो. चंदनकियारी थाने पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार पर गंभीर आरोप लगा है कि उन्होंने एक छात्र शमशाद अंसारी को बुलाकर बेहरमी से मारपीट की. उसे घायल अवस्था में सीएचसी पहुंचाया गया. गंभीर हालत को देखते डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित के परिजनों ने पुलिस के आलाधिकारियों से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. दूसरी तरफ, शमशाद के परिजनों के आरोपों से उल्टी कहानी बताते हुए पुलिस मारपीट किए जाने से साफ इनकार कर रही है.

ये भी पढ़ें–  चैत्र नवरात्र से पहले रिलीज हुई थी फिल्म, देवी गीत-मार्मिक कहानी ने रुलाया

क्यों हैं आरोप? यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार चंदनकियारी पुरुलिया रोड निवासी शमशाद की बाइक वाहन जांच के दौरान जब्त कर ली गई थी. बाइक देने के नाम पर उसे थाना बुलाया गया और उसके साथ मारपीट की गई. शमशाद के पिता ने बताया कि मंगलवार को शमशाद अपने दोस्त शमसुद्दीन और रेहान अंसारी के साथ कॉलेज से लौट रहा था. इस दौरान बाइक चेकिंग के दौरान तीनों को पुलिस ने रोका और कागजात की मांग की. इसी दौरान एक पुलिस वाले ने अभद्र भाषा में शमशाद से गाली गलौज की. वह इसका विरोध करते हुए मौके से भाग गया. पुलिस ने बाइक जब्त की.

ये भी पढ़ें–  Chaitra Navratri 2023 Upay: खर्च के बाद भी पैसों से भरी रहेगी तिजोरी, नवरात्रि के पहले दिन कर लें ये काम

बुधवार को दो युवक बाइक छुड़ाने थाने गए तो थाना प्रभारी ने शमशाद को बुलाने की बात कही. जब शमशाद थाने पहुंचा तो थाना प्रभारी ने उसे बगल के कमरे में ले जाकर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. शमशाद ने बताया इस दौरान उसके गले का ताबीज थाना प्रभारी ने तोड़ कर फेंक दिया.

ये भी पढ़े– AIS App: आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स के लिए लॉन्च किया नया ऐप, TDS सहित इन सभी चीजों की जानकारी पाना होगा आसान

आरोप पर पुलिस का क्या कहना है?

इधर, थाना प्रभारी ने किसी भी तरह की मारपीट से इनकार किया है. चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान युवक ने एक उम्रदराज पुलिस अधिकारी के साथ गाली गलौज की थी. उसके बाद मौके से फरार हो गया था. पिता लालू अंसारी बाइक छुड़ाने के लिए थाने आए थे. तभी तीनों छात्रों को थाने बुलाने को कहा गया था. जब शमशाद से गाली गलौज किए जाने की बात पूछी गई तो उसने स्वीकार भी किया. उसने लिखित आवेदन देकर गलती स्वीकार की और घर चला गया. इस बीच मारपीट की बात है, तो इसकी जांच की जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top