PAN-Aadhaar Linking: अगर आपके पास पैन कार्ड है तो 31 मार्च तक इसे आधार से लिंक करना जरूरी है. इसी के बहाने स्कैमर्स लोगों को निशाना बना रहे हैं. SBI के नाम से पैन कार्ड अपडेट करने का मैसेज तेजी से सर्कुलेट हो रहा है. ऐसे से बचें, नहीं तो आपका अकाउंट खाली हो सकता है.
PAN-Aadhaar Linking : मार्च का महीना चल रहा है और 31 मार्च कई फाइनेंशियल कामों की डेडलाइन है. अगर आपके पास पैन कार्ड है तो इसे आधार से लिंक करना जरूरी है. इसकी डेडलाइन भी 31 मार्च 2023 को खत्म हो रही है. जालसाल और फ्रॉड इस मौके का फायदा उठाने में लगे हैं. आपको इन स्कैमर्स से बचके रहने की जरूरत है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नाम से एक मैसेज बहुत तेजी से सर्कुलेट हो रहा है. इसमें कहा जा रहा है कि आपका SBI Account एक्सपायर हो रहा है, इसलिए पैन कार्ड को अपडेट करें. मैसेज के अंत में एक लिंक शेयर किया गया है जिसकी मदद से PAN Card अपडेट करने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें– केदारनाथ के लिए IRCTC से होगी हेलीकॉप्टर बुकिंग, बदल गया नियम, बिना रजिस्ट्रेशन टिकट नहीं
इस तरह के मैसेज से दूर रहें
PIB Fact चेक की टीम ने इस मैसेज की सत्यता की जांच की और पाया कि यह फेक है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से इस तरह का कोई मैसेज नहीं भेजा जा रहा है. अगर आपके पास भी ऐसा मैसेज आता है तो संभलने की जरूरत है, क्योंकि फ्रॉड आपको निशाना बना रहे हैं.
बैंक मैसेज के जरिए बैंकिंग डीटेल नहीं मांगता है
PIB Fact Check आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में साफ-साफ कहा गया है कि कस्टमर के पर्सनल और बैंकिंग डीटेल की जानकारी मांगने के लिए SBI कभी भी मैसेज या ईमेल नहीं भेजता है. अगर किसी ईमेल या मैसेज के जरिए आपसे बैंकिंग डीटेल मांगी जा रही है तो यह फ्रॉड करने का तरीका है. इस तरह के मैसेज या ईमेल को एंटरटेन नहीं करना है. खासकर, किसी भी लिंक पर क्लिक तो बिल्कुल भी ना करें.
इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर पहले चेक करें
रही बात Pan Card अपडेशन की तो 31 मार्च को पैन कार्ड से आधार लिंक करना जरूरी है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से बार-बार कैम्पेन चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. अगर आपके पास भी PAN कार्ड है तो पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएँ. यहां पैन आधार लिंक स्टेटस चेक किया जा सकता है. अगर लिंक्ड है तो निश्चिंत रहें. अगर लिंक्ड नहीं है तो इसी वेबसाइट पर इस काम को पूरा किया जा सकता है. हर हाल में अपने पैन कार्ड को 31 मार्च तक आधार से लिंक करें.