All for Joomla All for Webmasters
समाचार

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक… इन रूट्स पर आ रही है नई वंदे भारत ट्रेन, क्या आपके शहर का भी है नाम, यहां देखें

VandeBharat

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक… इन रूट्स पर आ रही है नई वंदे भारत ट्रेन, क्या आपके शहर का भी है नाम, यहां देखें

Upcoming Vande Bharat Train: देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत बहुत ही तेजी से अपना नेटवर्क पूरे देश में बढ़ा रही है. ट्रेन की सुविधाओं और खासियत को देखते हुए कई राज्यों ने रेलवे से इसे अपने राज्य में जल्द लाने की अपील की है. अभी वर्तमान में 10 रूट्स पर ये ट्रेन चलती है, हांलाकि, रेलवे का दावा है कि बहुत जल्द देश के हर कोने में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की पहुंच होगी. ऐसे में आइए जानते हैं उन रूट्स के बारे में जहां ये पूरी तरह से स्वदेशी हाई स्पीड ट्रेन बहुत जल्द चलने वाली है.

ये भी पढ़ें– ISRO के सबसे बड़े रॉकेट ने 36 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक किया लॉन्च, यहां देखें लॉन्चिंग का Video

नई दिल्ली से जयपुर

दिल्ली से जयपुर के बीच एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) बहुत जल्द आने वाली है. यह ट्रेन दिल्ली, जयपुर, अजमेर रूट पर चलेगी, जिसके बाद दिल्ली से जयपुर 2 घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकता है. हालांकि इसके लिए ट्रैक में कुछ मामूली बदलाव किए जाने हैं. रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि ये 10 अप्रैल से पहले कभी भी आ सकती है.

कश्मीर

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने शनिवार को ऐलान किया कि धरती का स्वर्ग माने जाने वाले कश्मीर में बहुत जल्द वंदे भारत ट्रेन आने वाली है. प्रदेश की भौगोलिक स्थितियों को देखते हुए विशेष वंदे भारत ट्रेन को डिजाइन किया जा रहा है, जिसमें वहां के तापमान, ट्रैक और बर्फबारी जैसी चीजों का ध्यान रखा जाएगा. 

चेन्नई-कोवई वंदे भारत एक्सप्रेस

प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 8 अप्रैल को देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train) की सौगात देने वाले हैं. ये ट्रेन चेन्नई से कोवई (कोयम्बटूर) के बीच दौड़ेगी. 

ये भी पढ़ें– COVID-19 को लेकर ICMR और स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी, राज्‍यों को दिए ये निर्देश, जानें अपडेट्स

कहां-कहां चल रही है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train)

  • नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
  • नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस
  • गांधी नगर कैपिटल-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस
  • अंब अंदौरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
  • चेन्नई सेंट्रल-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
  • सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस
  • छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस
  • छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top