Hastrekha: हस्तरेखा शास्त्र में हथेली के कुछ निशान और उपायों को बहुत शुभ माना गया है. हालांकि ये निशान विरले ही लोगों के हाथ में होते हैं. लेकिन जिनके हाथ में ये निशान हों उन्हें जीवन में अपार दौलत-शोहरत मिलती है.
Lucky sign on palm in Hindi: हस्तरेखा शास्त्र में हाथ की लकीरों, आकृतियों, निशानों के जरिए आमतौर में होने वाली घटनाओं के बारे में बताया जाता है. यदि हथेली की ये रेखाएं, निशान शुभ हों तो व्यक्ति को किस्मत का जबरदस्त साथ मिलता है. उसे जीवन में अपार धन-दौलत, शोहरत, बड़ा पद सब कुछ मिलता है. हालांकि हस्तरेखा में बेहद शुभ माने गए ये निशान हर किसी के हाथ में नहीं होते हैं, बल्कि लाखों लोगों में से किसी एक के हाथ में ही मिलते हैं. आज हम कुछ ऐसे ही हथेली के शुभ चिह्नों के बारे में जानेंगे, जिनका हाथ में होना व्यक्ति का भाग्य चमका देता है.
ये भी पढ़ें– Business Idea: गर्मियों में ये बिजनेस रहेगा बेहद फायदेमंद, बैठे-बिठाए मिल जाएंगे महीने के 30 हजार रुपये
किस्मत चमका देते हैं हथेली के ये निशान
हथेली में झंडे का निशान- जब मस्तिष्क रेखा या जीवन रेखा से निकलकर एक सीधी रेखा गुरु पर्वत की तरफ जाए, साथ ही उसके दूसरे सिरे पर चौकोर बने तो इसे झंडे का निशान कहा जाता है. हथेली में ऐसी आकृति का बनना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे लोग जीवन में ऊंचा पद, प्रतिष्ठा, सम्मान और अपार पैसा पाते हैं. आमतौर पर उन्हें ये सब बुढ़ापे में या 50 की उम्र के बाद मिलता है.
ये भी पढ़ें– राजस्थान से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक कांपी धरती, रिक्टर पैमाने पर 4.2 दर्ज की गई भूकंप की तीव्रता
हथेली में मछली का निशान- हथेली पर केतु या चंद्र पर्वत पर मछली का निशान बनना बेहद शुभ होता है. ऐसे लोग ना केवल आर्थिक तौर पर बेहद संपन्न रहते हैं, बल्कि खूब धार्मिक भी रहते हैं. वे पूजा-पाठ, अनुष्ठान, दान-पुण्य करते हैं. लोग इन्हें खूब सम्मान देते हैं.
हथेली स्वास्तिक का निशान- हथेली में गुरु पर्वत या बुध पर्वत पर स्वास्तिक का निशान होना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे जातक बहुत धनवान बनते हैं और दान-धर्म में खर्च करने में कभी पीछे नहीं हटते हैं. ये लोग सामाजिक कार्यों पर खूब पैसा देते हैं.