All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

LIC Top-10 Holdings: क्या आप जानते हैं कि एलआईसी का टॉप-10 निवेश किन कंपनियों में है?

LIC Top-10 Holdings: क्या आपको पता है कि देश की सबसे बड़ी इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन का पोर्टफोलियो कैसा है. उसकी टॉप-10 होल्डिंग्स किन कंपनियों में है. चेक कीजिए की क्या आपने भी इन स्टॉक्स में निवेश किया है.

ये भी पढ़ें– घर खरीदने का है प्लान तो जल्दी करें, 40 लाख से सस्ते घरों की शुरू हो गई है Crisis; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

LIC Top-10 Holdings: बीते तीन सालों में भारतीय शेयर बाजार में भारी उठापटक देखने को मिला. मार्च 2020 में कोरोना महामारी आने के बाद बाजार में जबरदस्त एक्शन रहा.  DII यानी डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने जनवरी 2020 से अब तक भारतीय बाजार में कुल 3.5 लाख करोड़ रुपए का भारी-भरकम निवेश किया है. लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन देश की सबसे बड़ी इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर है. आइए जानते हैं कि LIC ने अपना पैसा किस सेक्टर और किन स्टॉक्स में लगाया है.

ये भी पढ़ें– Business Idea: गर्मियों में ये बिजनेस रहेगा बेहद फायदेमंद, बैठे-बिठाए मिल जाएंगे महीने के 30 हजार रुपये

फाइनेंशियल स्टॉक्स में सबसे ज्यादा निवेश

ICICI Direct की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, LIC Portfolio में सबसे अधिक निवेश फाइनेंशियल सेक्टर में किया गया है. लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ने 20.2 फीसदी फाइनेंशियल्स में, 16.1 फीसदी एनर्जी, 13.4 फीसदी IT एंड इंजीनियरिंग, 12.3 फीसदी एफएमसीजी, 11.2 फीसदी मेटल्स, 9.8 फीसदी इंडस्ट्रियल्स, 5.4 फीसदी ऑटो, 5.1 फीसदी पावर , 3.9 फीसदी फार्मा एंड हेल्थकेयर, 2.5 फीसदी टेलीकॉम और रियल एस्टेट में महज 0.2 फीसदी का निवेश किया है.

ये भी पढ़ें– 7th Pay Commission: 4% DA बढ़ने के बाद क‍ितनी हो जाएगी सरकारी कर्म‍ियों की सैलरी? यहां जान‍िए पूरा गण‍ित

सबसे ज्यादा भरोसा रिलायंस पर

LIC के पोर्टफोलियो की टॉप-10 कंपनियों की बात करें तो सबसे ज्यादा निवेश रिलायंस में है. उसके बाद ITC और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का नंबर आता है. चौथे नंबर पर देश का सबसे बड़ा बैंक SBI है और पांचवें नंबर पर आईटी दिग्गज इन्फोसिस आता है.

ये भी पढ़ें– सरकार का बड़ा ऐलान, 6 महीने में हट जाएंगे टोल प्लाजा, गाड़ियों के बदल जाएंगे नंबर प्लेट, ऐसे होगी Toll Tax की वसूली

बैंकिंग सेक्टर में SBI, ICICI, HDFC Bank पर भरोसा

छठे नंबर पर लार्सन एंड टूब्रो, सातवें नंबर पर ICICI Bank आठवें नंबर पर HDFC Bank आता है. इसके बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर और दसवें नंबर पर HDFC लिमिटेड का नंबर आता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top