All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू की क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने की सुविधा, यूजर्स को मिलेंगे ये कमाल के बेनिफिट

bank-of-baroda

बैंक ऑफ बड़ौदा के (BoB) के कस्टमर अब यूपीआई भुगतान सेवाओं (UPI Payment Service) के लिए अपने क्रेडिट कार्ड को यूज कर सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा रुपे क्रेडिट कार्ड भीम, पेटीएम, पेजैप, मोबिक्विक और फ्रीचार्ज जैसे चुनिंदा यूपीआई प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें–Bank FD: एफडी पर जबरदस्त ब्याज दे रहा है ये बैंक, टैक्स बचाने का बेहतरीन मौका; नई दरें लागू

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक इस सुविधा के जरिए पेमेंट करने और डेली लेन-देन जैसे कामों में काफी आसानी होगी। पिछले साल लॉन्च किया गया था रूपे क्रेडिट कार्ड बैंक ऑफ बड़ौदा रुपे क्रेडिट कार्ड (Bank Of Baroda Credit) को पिछले साल लॉन्च किया गया था। इस सेवा को चुनने वाले ग्राहक केवल मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें–EPFO अकाउंट में नॉमिनी जोड़ना हो गया है जरूरी, घर बैठे कर सकते हैं यह काम, यहां है पूरा प्रोसेस

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक पी2पी या पीयर टू पीयर भुगतान नहीं कर सकते हैं। पीयर टू पीयर एक सिस्टम है जिसके जरिए कोई यूजर एक बैंक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में इंटरनेट या मोबाइल डिवाइस के जरिए पैसा भेज सकता है। ये बैंक दे रहे हैं क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने की सुविधा अभी तक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और केनरा बैंक रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई ऐप जैसे कि BHIM, पेटीएम, पेजैप, मोबिक्विक और फ्रीचार्ज जैसे चुनिंदा यूपीआई ऐप्स से अपने कार्ड लिंक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें– Gold Price Today, 28 March 2023: ग्लोबल मार्केट में गिरे सोना-चांदी के दाम, घरेलू वायदा बाजार में चमके सोना-चांदी, जानें- आज क्या हैं 22 Kt सोने के रेट?

आइये अब रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई ऐप से लिंक करने के पूरे प्रोसेस के बारे में भी जान लेते हैं। EPFO: अपने EPF अकाउंट में ऑनलाइन जोड़े नया नॉमिनी, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका RuPay क्रेडिट कार्ड को BHIM एप्लीकेशन से ऐसे कर सकते हैं लिंक स्टेप 1- अपने रूपे क्रेडिट कार्ड को भीम यूपीआई से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने भीम ऐप को ओपन करना होगा। इसके बाद आपको लिंक्ड बैंक अकाउंट के ऑप्शन पर जाना होगा। स्टेप 2- दूसरे स्टेप में आपको प्लस के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको एड अकाउंट के ऑप्शन पर जाना होगा जहां पर आप अपने क्रेडिट कार्ड ऑप्शन को ऐड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें–किसी भी उम्र में आ सकती है मेडिकल इमरजेंसी, इससे बचने के लिए क्या है सही उपाय

इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड ऑप्शन को चूस करना होगा। स्टेप 3- इसके बाद आपसे भीम अप्लीकेशन पर क्रेडिट कार्ड की डिटेल मांगी जाएगी। आपको कार्ड की वैधता के साथ अपने बैंक ऑफ बड़ौदा रुपे क्रेडिट कार्ड के अंतिम 6 अंक दर्ज करनें होंगे। स्टेप 4- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें–वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, EPFO ने PF पर बढ़ाई ब्याज दर

इसके बाद आपको अपना यूपीआई पिन जनरेट करना होगा। जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा। अब आप किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट कर पाएंगे। इसी के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा स्टार्टअप्स के लिए भी एक अनूठी पेशकश लेकर आया है। GIFT सिटी में इसका IFSC कार्यालय, साथ ही भारत भर में इसकी 16 समर्पित स्टार्टअप ब्रांच और इसकी 17 इंटरनेशनल ब्रांच इन सर्विस की पेशकश कर रही हैं। बैंक का दावा है कि IFSC बैंकिंग यूनिट स्थानीय स्टार्टअप्स को विभिन्न प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग समाधान प्रदान करती है, जिसमें विदेशी मुद्रा चालू और बचत खाते फॉरेन फिक्स्ड डिपॉजिट, बाहरी कॉमर्शियल लोन, बिजनेस फाइनेंस सर्विस, विदेशी करेंसी लोन, सिंडिकेशन लोन और ट्रांजैक्शन बेस्ड इंटरनेट बैंकिंग शामिल है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top