Rising India Summit 2023: मंच पर गजेंद्र सिंह ने राहुल गांधी को लेकर भी अपने विचार प्रकट किए. उन्होंने कहा, ‘राहुल केवल सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. वह पहले भी पीएम मोदी की छवि खराब करने की कोशिश कर चुके हैं. जब देश के रिश्ते किसी दूसरे देश के साथ तनावपूर्ण हो और देश की सबसे पुरानी पार्टी के महत्वपूर्ण पद पर बैठा व्यक्ति वहां जाकर एंबेसडर से गुपचुप मुलाकात करे और भारत के पीएम को अपदस्थ कैसे किया जाए उस पर सहयोग मांगे और उनकी बुराई करे, यह ठीक नहीं है. उन्होंने राफेल मामले में भी बोला और बाद में सुप्रीम कोर्ट में जाकर माफी मांगी, लेकिन फिर भी इनकी आदत नहीं सुधरी. ये सोचते हैं इस तरह के हथकंडे अपनाकर, विपक्ष को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ये कोई नई बात नहीं है, 2019 में भी सभी साथ ही थे.’
ये भी पढ़ें– 7ty Pay Commission: सरकार का DA Hike से इनकार, सरकारी कर्मचारियों ने काटा बवाल; कर ली यह बड़ी प्लानिंग
Rising India Summit 2023: न्यूज 18 के दो दिवसीय लीडरशिप कॉन्क्लेव राइजिंग इंडिया समिट 2023 का आज दूसरा दिन है. समिट के दूसरे दिन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंच पर पहुंचे. इस दौरान उनसे पानी के मुद्दों पर चर्चा की गई क्योंकि पानी एक ग्लोबल मुद्दा है. मंच पर सीनियर एंकर अमन चोपड़ा से बातचीत में गजेंद्र सिंह ने कहा कि वह दो बार यूनाइटेड नेशन में पानी के मुद्दे पर हुई कांफ्रेंस में जा चुके हैं. यह कांफ्रेंस 46 साल बाद हुई थी. इससे पहले वर्ल्ड बैंक ने भी वाटर समिट किया था, अगर तीन दिन की वर्चुअली समिट की बात करूं तो यह इंडिया-वाटर समिट हो गया था क्योंकि शुरुआत से लेकर आखिर तक जिस किसी भी स्पीकर ने बात की उन सभी ने ही इंडियन इनिशिएटिव की चर्चा की.
UN में हमने कहा कि पानी ग्लोबल इश्यू है. यह पूरी दुनिया का एक सामूहिक रिसोर्स है. इस पर हमको वैश्विक दृष्टि से चिंतन करना पड़ेगा. हम दुनिया का सबसे बड़ा पेयजल प्रोग्राम चला रहे हैं. हम दुनिया का सबसे बड़ा वेटलैंड कंज़र्वेशन का प्रोग्राम चला रहे हैं. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा पानी के स्पेक्ट्रम पर इन्वेस्टमेंट कर रहा है, कई प्रोग्राम हैं जो भारत सबसे बड़े पैमाने पर कर रहा है. इसका श्रेय माननीय मोदी जी को जाता है. भारत का जैसे-जैसे सामर्थ्य बढ़ रहा है वैसे-वैसे और भी अच्छा काम होगा और इससे कुछ लोगों को दिक्कत होगी.
ये भी पढ़ें– Bank FD: एफडी पर जबरदस्त ब्याज दे रहा है ये बैंक, टैक्स बचाने का बेहतरीन मौका; नई दरें लागू
बातचीत में गजेंद्र सिंह ने राहुल गांधी को लेकर भी अपने विचार प्रकट किए. उन्होंने कहा, ‘राहुल केवल सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. वह पहले भी पीएम मोदी की छवि खराब करने की कोशिश कर चुके हैं. जब देश के रिश्ते किसी दूसरे देश के साथ तनावपूर्ण हों और देश की सबसे पुरानी पार्टी के महत्वपूर्ण पद पर बैठा व्यक्ति वहां जाकर एंबेसडर से गुपचुप मुलाकात करें और भारत के पीएम को अपदस्थ कैसे किया जाए उस पर सहयोग मांगे और उनकी बुराई करे यह ठीक नहीं है. उन्होंने राफेल मामले में भी बोला और बाद में सुप्रीम कोर्ट में जाकर माफी मांगी, लेकिन फिर भी इनकी आदत नहीं सुधरी. ये सोचते हैं इस तरह के हथकंडे अपनाकर, विपक्ष को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ये कोई नई बात नहीं है, 2019 में भी सभी साथ ही थे.’
गजेंद्र सिंह ने गहलोत पर भी निशाना साधा. मंच पर उन्होंने कहा कि गहलोत जी किसी को आगे बढ़ते देखना नहीं चाहते हैं. जोधपुर में जो इनके बेटे की हार हुई है उसकी बौखलाहट दिखती है. उन्होंने 2019 में जोधपुर से अपने बेटे वैभव गहलोत को मेरे खिलाफ उतारा. लेकिन जोधपुर की जनता ने मुझ पर अपना आशीर्वाद और विश्वास बनाए रखा. मुझे 4 लाख से अधिक वोटों से जिताया. मुख्यमंत्री का बेटा हार गया. उन्होंने मेरी दिवंगत माता जी को भी एक मामले में घसीटा, फिर मैंने मानहानि का केस फाइल किया.