All for Joomla All for Webmasters
वित्त

मुसीबत में गोल्ड की तरह काम आएगा म्यूचुअल फंड, गिरवी रखें और तुरंत पाएं लोन, रिटर्न से हो जाएगी ब्याज की भरपाई

इस स्कीम के जरिए निवेशक अपने म्यूचुअल फंड निवेश को गिरवी रखकर कुछ समय की अपनी लिक्विडिटी से जुड़ी जरूरत पूरी करने के लिए जियोजित ऑनलाइन क्रेडिट्स फैसिलिटी के जरिए तत्काल फंड जुटा सकते हैं.

नई दिल्ली. देश की अग्रणी इंवेस्टमेंट सर्विसेज कंपनियों में से एक जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज की सहायक कंपनी और NBFC जियोजित क्रेडिट्स (Geojit Credits) ने ‘म्यूचुअल फंड के बदले लोन’ (Loan Against Mutual Fund) की शुरुआत करने का ऐलान किया है. निवेशक पूरी तरह से डिजिटल तरीके से काफी कम समय में बिना किसी परेशानी के 10 हजार रुपये से ज्यादा की रकम का लोन ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Apple का सबसे बड़ा Shock! कर्मचारियों पर गिरा दुखों का पहाड़, शुरू हो गया छंटनी का दौर

लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड्स के जरिए निवेशक अपने म्यूचुअल फंड निवेश को गिरवी रखकर कुछ समय की अपनी लिक्विडिटी से जुड़ी जरूरत पूरी करने के लिए जियोजित ऑनलाइन क्रेडिट्स फैसिलिटी के जरिए तत्काल फंड जुटा सकते हैं.

प्रीपेमेंट या फोरक्लोजर चार्ज नहीं होगा
निवेशक घर बैठे अपनी सुविधा के अनुसार म्यूचुअल फंड्स के बदले लोन ले सकते हैं और तत्काल डिस्बर्सल पा सकते हैं. म्यूचुअल फंड्स का स्वामित्व निवेशकों के पास ही रहेगा और वे उन पर रिटर्न प्राप्त करना जारी रखेंगे लेकिन लोन चुकाए बिना उन्हें रिडीम नहीं कर पाएंगे. निवेशक किसी भी समय लोन ले सकते हैं और लोन की राशि कुछ घंटों के भीतर उनके रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगी. निवेशक बिना किसी प्री-पेमेंट या फोरक्लोजर चार्ज के अपने लोन का भुगतान कर सकते हैं. निवेशक द्वारा खर्च की गई रकम पर लोन की अवधि का ही ब्याज लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें– बैंकों में जमा 35 हजार करोड़ का कोई हकदार नहीं, RBI को लौटाया पैसा, कहीं आप तो रखकर नहीं भूल गए?

‘इस नए डिजिटल प्रोडक्ट से निवेशकों को बड़ी मदद मिलेगी’
एलएएमएफ के लॉन्च के बारे में जियोजित क्रेडिट्स के बिजनेस हेड बेजॉय अंथ्रापर ने कहा, “थोड़े समय के लिए रुपयों की जरूरत बढ़ रही है क्योंकि मांग रफ्तार पकड़ रही है और डिजिटल ट्रांजैक्शन का विस्तार तेजी से हो रहा है.”

उन्होंने कहा कि लोन अगेंस्ट म्यूचुअल फंड जैसे हमारे नए डिजिटल प्रोडक्ट से निवेशकों को बड़ी मदद मिलेगी जो अपनी लंबी अवधि की धन सृजन एवं निवेश से जुड़ी योजना के तहत म्यूचुअल फंड्स को रिडीम किए बगैर प्रतिस्पर्धी दरों पर लोन ले सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top