All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Fake Currency मिलने पर तुरंत करें ये काम, जानिए क्या हैं नकली नोट के नियम; कितनी हो सकती है सजा

Money

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। नकली नोट एक बहुत बड़ी समस्या है। असली जैसा दिखने के कारण कई बार लेनदेन के दौरान ऐसे नोट आपकी जेब में आ जाते हैं। अगर आप नकली नोट को दोबारा से चलाने की कोशिश करते हैं तो आप मुश्किल में फंस सकते हैं। आइए जानते हैं कि नकली नोट मिलने पर क्या करें।

ये भी पढ़ेंपानी में एयरबोट चलाकर पेट्रोल-डीजल को देश से बाहर निकालना मेरा सपना: न‍ितिन गडकरी

लेनदेन न करें

अगर आपके पास नकली नोट आ गया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है या फिर तत्काल प्रभाव से उसके बदले को अन्य वस्तु खरीदने की कोशिश न करें। ऐसा करने पर आप कानूनी मुश्किलों में फंस सकते हैं।

नकली नोट के बारे में सूचना दें

नकली नोट मिलने पर संबंधित कानूनी एजेंसी के पास जाकर सूचित करें। नोट का सीरियल नंबर, राशि और जिस व्यक्ति की ओर से आपको प्राप्त हुआ है। उसके बारे में बताएं।

ये भी पढ़ें– Dell के Laptop में आई बड़ी खराबी! कीबोर्ड पीटते-पीटते परेशान हुआ यूजर; क्वालिटी पर कह दी बड़ी बात

नुकसान के लिए तैयार रहें

अगर आपको नकली नोट मिल जाता है तो नुकसान के तैयार रहना है, क्योंकि सरकारी एजेंसियों की ओर से नकली नोट आप से लेने के बाद वापस नहीं किया जाता है।

नकली नोट से लेनदेन की सजा

अगर आप नकली नोट के जरिए लेनदेन करते हुए पाए जाते हैं। ये आईपीसी की धारा 489 में एक दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर आपको दस साल की सजा और जुर्माना या फिर दोनों हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें– Best FD Rates: पोस्ट ऑफिस एफडी पर मिल रहा 7.5% ब्याज, SBI, HDFC, ICICI समेत इन बैंको के क्या हैं रेट

ये भी पढ़ें Income Tax पेयर्स के ल‍िए सरकार ने शुरू की नई सर्व‍िस, सुनकर खुशी से झूम उठेंगे आप

एटीएम से नकली नोट निकले पर क्या करें

अगर आपको एटीएम के जरिए नकली नोट मिलता है तो रिफंड मिलेगा। इसके लिए जैसे ही नकली नोट निकले आपको एटीएम के सीसीटीवी कैमरे में उसके आगे और पीछे की साइड दिखानी है। इसके बाद गार्ड को सूचित करना है। साथ ही एटीएम से लेनदेन की रसीद लेना ना भूलें। इसके बाद आप संबंधित बैंक में जाकर अपना नोट बदल सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top