Corona Cases in India: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. देश में जिस तरह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, उससे एक बार फिर से खौफ सताने लगा है.
ये भी पढ़ें– अतीक अहमद की हत्या करने वाले आरोपियों का कबूलनामा- बोले; इस वजह से हमने मार डाला
नई दिल्ली : देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते एक बार फिर से कोरोना की सख्त पाबंदियां लगाई जा रही हैं. सरकार की ओर से लोगों को कोरोना के प्रति सजग रहने और उसके लिए उचित व्यवहार अपनाने को कहा जा रहा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने कोविड-19 की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वयं ट्वीट करके अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले कुछ दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए तमाम लोगों से भी कोविड-19 की जांच करवा लेने का अनुरोध किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, डॉक्टरों की सलाह पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आएं हैं, वे सभी सावधानी बरतें या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं.
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि भारत में सोमवार को बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 9,111 नए मामले दर्ज किए गए. ये मामले रविवार को दर्ज 10,093 के मुकाबले थोड़े कम हैं. सोमवार को आए आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 60 हजार, 313 हैं. रिकवरी रेट 98.68 फीसदी है. आज के आंकड़े सुबह 8 बजे जारी होंगे.
ये भी पढ़ें– Explained: पुलिस फोर्स और मीडिया के सामने अतीक को गोलियों से भून डाला, 10 पॉइंट्स में जानें कैसे हुई इतनी बड़ी वारदात
डेली पॉजिटिविटी रेट 8.40 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.94 प्रतिशत है. देश में महामारी से अब तक कुल ठीक होने वालों की मरीजों की संख्या 4 करोड़, 42 लाख, 35 हजार, 772 है. अब तक 92.41 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. इसमें पिछले रविवार से सोमवार सुबह 8 बजे तक किए गए 1 लाख, 08 हजार, 436 टेस्ट भी शामिल हैं.
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.66 करोड़ वैक्सीन की डोज (95.21 करोड़ सेकंड डोज और 22.87 करोड़ प्रिकॉशन डोज) दी जा चुकी है.