All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

अरशद वारसी जन्मदिन: घर-घर जाकर लिपस्टिक बेचते थे अरशद वारसी, जानें सर्किट के बारे खास बातें

munnabhai_mbbs

Arshad Warsi Birthday: मुन्नाभाई के सर्किट यानी अरशद वारसी आज अपना बर्थडे मना रहे हैं.

Happy Birthday Arshad Warsi: आज अरशद वारसी अपना 55वां जन्मदिन (Arshad Warsi Birthday) मना रहे हैं,
साल 1968 में मुंबई में जन्मे अरशद वारसी आज इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. अरशद ने कई तरह के अभिनय से लोगों का दिल जाती है. हालांकि उनका ये सफर इतना भी आसान नहीं था, बिना किसी मददके बॉलीवुड में आकर अपने दम पर हर सफलता पाना किसी सपने जैसा होता है और अरशद ने उस सपने को पूरा करने के लिए हर वो मुमकिन कोशिश की और यही वजह है जो वो इतने सालों से इस सिनेमा का हिस्सा है. ऐसे में आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.

ये भी पढ़ें– The Kapil Sharma Show: कई विवादों में घिर चुका है कपिल शर्मा का शो, दर्ज हुईं FIR, कॉमेडियन को सबके सामने मांगनी पड़ी थी माफी

आर्थिक हालत खराब इसलिए बने सेल्समैन

अरशद वारसी का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था, उनके पिता का नाम अहमद अली खान था. उन्होंने कम उम्र में अपने पिता को ‘बोन कैंसर’ की वजह से खो दिया था और पापा के खोने के दो साल बाद उन्होंने अपनी मां को भी खो दिया. माता-पिता के निधन के बाद उन्होंने 10वीं की पढ़ाई छोड़ दी थी. अरशद वारसी ने घर की आर्थिक हालत खराब होने के कारण घर-घर जाकर लिपस्टिक और नेल पॉलिश तक बेची थी. कुछ वक्त बाद उन्हें एक फोटो लैब में काम मिल गया था. इसके बाद उन्होंने अकबर सामी का डांस ग्रुप ज्वाइन कर लिया था.

ये भी पढ़ें–  Infosys के शेयर 10 फीसदी टूटे-लोअर सर्किट लगा, एक साल में सबसे कम भाव, खराब तिमाही नतीजों का परिणाम

श्रीदेवी और अनिल कपूर को करा चुके हैं डांस

टैलेंट की बदौलत अरशद को अकबर समी का डांस ग्रुप जॉइन करने का ऑफर मिला. इस समय अरशद ने ठिकाना और काश फिल्मों में बतौर कोरियोग्राफर काम किया. अरशद वारसी को डांस में काफी दिलचस्पी थी, उन्होंने साल 1991 में लंदन में हुई डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इसके बाद उन्होंने अपना खुद का डांस स्टूडियो खोला था। अरशद वारसी श्रीदेवी और अनिल कपूर की फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा के भी कोरियोग्राफर थे.

ये भी पढ़ें–HDFC Bank Dividend 2023: शेयरहोल्डर्स को 1900% डिविडेंड, 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर के बदले मिलेंगे 19 रुपये

जया बच्चन की एक नजर से बन गए हीरो

डांस कोरियोग्राफ कर रहे अरशद पर एक्ट्रेस जया बच्चन की नजर पड़ी. अमिताभ बच्चन के प्रोडक्शन हाउस एबीसीएल की फिल्म तेरे मेरे सपने के लिए टीम को फ्रेश चेहरे की तलाश थी. जया ने अरशद को कास्ट कर लिया. इस फिल्म का गाना आंख मारे जबरदस्त हिट हुआ लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। पहली फिल्म के फ्लॉप होने के बाद अभिनेता को काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा. इसके बाद अरशद बेताबी, हीरो हिंदुस्तानी, होगी प्यार की जीत, मुझे मेरी बीवी से बचाओ, जानी दुश्मन जैसी फिल्मों में नजर आए.

डांस कराते-कराते हुए प्यार

मल्हार फिल्म फेस्टिवल जज करते हुए अरशद की मुलाकात पार्टिसिपेंट मारिया गोरेटी से हुई. उनके डांस मूव्स से इंप्रेस होकर अरशद ने उन्हें अपने ‘ऑसम’ डांस ग्रुप को जॉइन करने का ऑफर दियाय देखते-ही-देखते मारिया अरशद की असिस्टेंट बन गईं और दोनों को प्यार हो गया. कपल ने 14 फरवरी 1999 में शादी कर ली. कपल को दो बच्चे जेके और जेने जो.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top