All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Xiaomi को चोट देने आ रहा चकाचक डिजाइन वाला Smartphone, देखकर रहेंगे- तूने ओ रंगीले कैसा जादू किया…

ZTE ने ZTE Axon 40 Lite को लॉन्च कर दिया है. यह Unisoc T616 चिपसेट द्वारा संचालित मिडरेंज फोन है और नवीनतम Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. आइए जानते हैं ZTE Axon 40 Lite की कीमत और फीचर्स..

Xiaomi ने चीन में स्मार्टफोन मार्केट पर कब्जा करके रखा है. ऐप्पल के बाद शाओमी के फोन चर्चा में रहते हैं. लेकिन चीनी ब्रांड ZTE ने अपनी नई सीरीज लाकर शाओमी को जोरदार झटका दिया है. उन्होंने ZTE Axon 40 Lite को लॉन्च कर दिया है. यह Unisoc T616 चिपसेट द्वारा संचालित मिडरेंज फोन है और नवीनतम Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. आइए जानते हैं ZTE Axon 40 Lite की कीमत और फीचर्स…

ये भी पढ़ेंगृहमंत्री का काम संविधान की रक्षा करना है, लेकिन अमित शाह सरकार गिराने की बात करते हैं, इस्तीफा दें: ममता बनर्जी

ZTE Axon 40 Lite Specifications

ZTE Axon 40 Lite में 1080 x 2400 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.6 इंच का FHD+ आईपीएस डिस्प्ले है. यह 6GB रैम और 128GB UFS2.2 स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. डिवाइस का वजन 182 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 163.0 x 74.0 x 8.3mm है. 

ZTE Axon 40 Lite Camera

ZTE Axon 40 Lite पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. वहीं आगे की तरफ16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.

ये भी पढ़ें:-US: उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर के पास गोली चलने की खबर, सीक्रेट सर्विस ने शुरू की जांच

ZTE Axon 40 Lite Battery

ZTE Axon 40 Lite में 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी मिलती है. यह ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ आता है.

ZTE Axon 40 Lite price

ZTE Axon 40 Lite दो कलर ऑप्शन ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध है. ​​एक्सॉन 40 लाइट की कीमत मेक्सिको में MXN 3999 (करीब 19 हजार रुपये) में उपलब्ध होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top