All for Joomla All for Webmasters
टेक

रूस ने WhatsApp पर लगाया 41 लाख रुपये का जुर्माना, क्यों पॉपुलर मैसेजिंग ऐप पर हुई कार्रवाई

यूक्रेन से युद्ध शुरू होने के बाद रूस की ओर से अमेरिकी कंपनियों पर कार्रवाई की जा रही है। अब WhatsApp पर प्रतिबंधित कंटेंट नहीं हटाने को लेकर मॉस्को कोर्ट द्वारा जुर्माना लगाया गया है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अमेरिकी कंपनी मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप पर रूस की ओर से प्रतिबंधित कंटेंट को प्लेटफॉर्म न हटाने को लेकर 4 मिलियन रूबल (करीब 41,42,000 रुपये) का जुर्माना लगाया है। ये जुर्माना मॉस्को कोर्ट द्वारा कंपनी पर लगाया गया है।

ये भी पढ़ें– सरकार को RBI से मिलने वाला डिविडेंड 3 गुना बढ़ा, खजाने में आएंगे 87416 करोड़ रुपएv

यूक्रेन से युद्ध के बाद व्हाट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म आईएनसी को रूस की ओर से एक्सट्रीमिस्ट ऑर्गेनाइजेशन करार दिया गया और इस पर बैन लगा दिया गया। हालांकि, रूस में पॉपुलर होने के कारण व्हाट्सऐप पर रूस के द्वारा बैन नहीं लगाया गया था। अब रूस की ओर से इस पॉपुलर मैसेजिंग ऐप पर कार्रवाई की गई है।

रूस ने क्यों की कार्रवाई?

रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी आरआईए की एक रिपोर्ट में कहा गया कि प्रतिबंधित कटेंट पर अपने प्लेटफॉर्म से हटाने में विफल रहने को लेकर व्हाट्सऐप पर जुर्माना लगाया गया है। मॉस्को कोर्ट में व्हाट्सऐप के खिलाफ केस रूसी नियामक Roskomnadzor की ओर से दायर किया गया था।

ये भी पढ़ें– Rupees 2000 Currency Note: क्या आपके पास है 2000 का नोट, बैंक लेने से कर रहा मना, इन 2 तरीकों से मिलेगा समाधान

किन अमेरिकी कंपनियों पर हो चुकी है कार्रवाही?

रूस की ओर से यूक्रेन में मिलिट्री कैंपेन शुरू किए जाने के बाद अमेरिकी कंपनियों को लेकर सख्त रुख अपनाया जा रहा है। अब तक रूस गूगल, विकिपिडिया और डिस्कॉट पर कार्रवाई कर चुका है।

व्हाट्सऐप में बदलाव की तैयारी

ये भी पढ़ें– क्या फिर नोटबंदी? 2000 रुपये के नोट चलन से बाहर होने के ऐलान पर जानें क्या बोले वित्त सचिव…

व्हाट्सऐप अपने एंड्रायइड ऐप के मैसेज मेन्यू में बड़े बदलाव करने जा रहा है। आईओएस में भी बदलाव की तैयारी है। आने वाले नए मेन्यू में पांच विकल्प यूजर्स को दिए जाएंगे। ये डिलीट, फॉरवर्ड, रिप्लाई, कीप और इंफो होगा।

इसके अलावा व्हाट्सऐप पर एडिट मैसेज, डिसअपीयरिंग मैसेज के लिए नए ड्यूरेशन, चैट और ग्रुप के भीतर मैसेज पिन करना, व्यू वन्स ऑडियो फीचर और ऑडियो फीचर्स जैसे नए फीचर्स जल्द यूजर्स को देखने को मिलेंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top