All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold-Silver Price Today: मेरठ में सोने के रेट में गिरावट, लेकिन चांदी में तगड़ा उछाल, जानें आज का भाव

gold

Today Gold-Silver Price: मेरठ सर्राफा बाजार में एक बार से सोने और चांदी के भाव में बदलाव आया है. शनिवार को प्रति 10 ग्राम सोने के दाम में 100 रुपये की कमी दर्ज की गई है. वहीं, चांदी ने लंबी छलांग लगाते हुए वृद्धि दर्ज की है. 100 रुपये की गिरावट के साथ 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 61,700 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, 750 रुपये की वृद्धि के साथ चांदी की कीमत 72,900 प्रति किलो हो गई है

ये भी पढ़ें 2000 का नोट बदलाने के लिए ग्रामीणों को खास सुविधा, बैंक जाने की जरूरत नहीं, सीधे इस सेंटर पर पहुंचे

विशाल भटनागर/मेरठ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुए बदलाव के बाद उत्तर प्रदेश के मेरठ सर्राफा बाजार में एक बार से सोने और चांदी के भाव में बदलाव आया है. शनिवार को प्रति 10 ग्राम सोने के दाम में 100 रुपये की कमी दर्ज की गई है. वहीं, चांदी ने लंबी छलांग लगाते हुए वृद्धि दर्ज की है. 100 रुपये की गिरावट के साथ 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 61,700 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, 750 रुपये की वृद्धि के साथ चांदी की कीमत 72,900 प्रति किलो हो गई है. बता दें कि, शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 61,800 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 72,150 रुपये किलो के भाव से बिक रही थी.

मेरठ सर्राफा बाजार में शनिवार को 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 56,588 रुपये, 18 कैरेट सोना 46,275 रुपये एवं 14 कैरेट सोना 35,991 रुपये के हिसाब से बिक रहा है. ऐसे में यदि आप सोने के आभूषणों की खरीदारी करना चाहते हैं तो यह बेहतर अवसर है. पिछले चार दिन से सोने के रेट में लगातार गिरावट का दौर जारी है.

ये भी पढ़ें– सरकार को RBI से मिलने वाला डिविडेंड 3 गुना बढ़ा, खजाने में आएंगे 87416 करोड़ रुपए

शनिवार को चांदी के भाव में आया तगड़ा उछाल 

बीते बुधवार को चांदी के दाम में 650 रुपये की वृद्धि देखी गई थी. उसके बाद से लगातार चांदी के रेट में गिरावट का दौर जारी था, लेकिन शनिवार को इसमें एक बार फिर से 750 रुपये की उछाल आई है जिससे चांदी का भाव 72,900 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है.

शुक्रवार को 200 रुपये की गिरावट के साथ मेरठ सर्राफा बाजार में चांदी 72,150 रुपये किलो के रेट से मिल रहा था. सर्राफा व्यापारी आकाश का कहना है कि सोने और चांदी के भाव में प्रतिदिन बदलाव देखने को मिलता है ऐसे में जो भी उपभोक्ता खरीदारी करना चाहते हैं, वो कर लें. ग्राहकों के लिए अभी बेहतर अवसर है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top