ऐपल ने हाल ही में अपने नए हेडसेट Apple Vision Pro को लॉन्च किया था. इससे गूगल सीईओ काफी प्रभावित लगे. हालांकि, मेटा और टेस्ला सीईओ इस नए प्रोडक्ट से काफी खुश नजर नहीं आए.
नई दिल्ली. Google CEO सुंदर पिचाई Apple के पहले AR/VR हेडसेट Vision Pro जैसी टेक्नोलॉजी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ब्लूमबर्ग के साथ एक इंटरव्यू में पिचाई ने कहा कि भले ही उन्होंने नए Apple Vision Pro को इस्तेमाल नहीं किया है. लेकिन उनका मानना है कि कम्प्यूटिंग को ब्लैक रेक्टेंगल (स्मार्टफोन) से आगे डेवलप होना चाहिए.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: नोएडा में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, दिल्ली में कोई बदलाव नहीं, जारी हुए नए रेट
पिचाई ने कहा, ‘मैंने सचमुच अभी इसे देखा या इस्तेमाल नहीं किया है. लेकिन मुझे लगता है कि कम्प्यूटिंग का ब्लैक रेक्टेंगल से आगे विकास होगा. इससे हमें काफी इमर्सिव एक्सपीरिएंस मिलेगा. मैं टेक्नोलॉजी संभावना को लेकर उत्साहित हूं’.
Apple Vision Pro को Apple WWDC 2023 के दौरान लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत $3,499 (लगभग 2,88,000 रुपये) रखी गई है. इसकी बिक्री अगले साल की शुरुआत से US से होगी. फिलहाल ये कंफर्म नहीं है कि भारत में ये हेडसेट उपलब्ध होगा या नहीं.
ब्लूमबर्ग के साथ इंटरव्यू में पिचाई ने चिंता व्यक्त करते हुए ये भी कहा कि गूगल रिसर्चर्स अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने या OpenAI जैसे कंपटीटर्स को जॉइन करने के लिए कंपनी कंपनी को छोड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि गूगल के पूर्व कर्मचारियों ने करीब 2,000 स्टार्टअप्स क्रिएट कर लिए हैं. गूगल सीईओ ने कहा कि इनमें से कुछ स्टार्टअप्स गूगल के लिए क्लाउड कस्टमर बन गए हैं और कुछ कंपनी में वापस आ गए हैं. उनका मानना है कि ये ट्रेंड टेक इकोसिस्टम के लिए हेल्दी है.
ये भी पढ़ें– बनारस से विशाखापट्टनम के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, यूपी-बिहार, झारखंड समेत 5 राज्यों के यात्रियों को फायदा
मार्क जकरबर्ग की Apple Vision Pro हेडसेट पर राय
मेटा सीईओ ने कहा कि ऐपल विजन प्रो कोई मैजिकल सॉल्यूशन नहीं है. साथ ही ये ऐपल हेडसेट नए Quest 3 हेडसेट की तुलना में सात गुना ज्यादा महंगा है. जकरबर्ग ने कहा कि मेटा का लक्ष्य ऐसा प्रोडक्ट ऑफर करना है जो हर किसी के लिए एक्सेसिबल और अफोर्डेबल हो. Quest 3 की कीमत $499 है.
ये भी पढ़ें– Adipurush OTT Release: रिलीज से पहले ही प्रभास की ‘आदिपुरुष’ के बिके OTT राइट्स! डील जानकर सन्न हो जाएगा दिमाग
Apple Vision Pro पर एलन मस्क की राय
Tesla सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर मीम पोस्ट कर Apple के AR/VR हेडसेट का मजा लिया है. ट्विटर में शेयर की गई तस्वीर में Apple Vision Pro की तुलना मशरूम के एक बैग से की गई है. साथ ही यहां कैप्शन लिखा गया है Apple $3,500 ऑग्मेंटेड रियलिटी बनाम $ 20 ऑग्मेंटेड रियलिटी.