All for Joomla All for Webmasters
टेक

पड़ोस वाली आंटी और रिश्तेदार नहीं कर पाएंगे आपके अकाउंट में ताका-झांकी, बस अपनाने होंगे ये तरीके

अगर आप भी सोशल मीडिया पर अपने आप पड़ोस और रिश्तेदारों की स्टॉकिंग से परेशान है तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आपने पोस्ट को रिश्तेदारों और पड़ोसियों से छिपा सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। हाल के वर्षों में Instagram हमारे लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल हम अपनी डेली लाइफ की छोटी-छोटी खुशियों को साझा करने के लिए करते हैं। लेकिन कभी-कभी हम नहीं चाहते कि कुछ लोग हमारे पोस्ट को देखे या उसके बारे में बातें करें।

हम जिन कुछ लोग कुछ लोगों की बात कर रहे हैं वो हमारे उन रिश्तेदारों या पड़ोसियों में होते हैं, जिनको खुद से ज्यादा हमारे जीवन में दिलचस्पी है। ऐसे में इन तरह के लोगों से बचने का क्या तरीका है, आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले है।

ये भी पढ़ें– परंपरागत खेती छोड़ शुरू की अमरूद की खेती, एक साल में ₹25 लाख का मुनाफा

क्या इंस्ट्राग्राम पर हाइट कर सकते हैं पोस्ट

अगर आप अपनी पोस्ट को कुछ दोस्तों, पड़ोसियों या परिवार के सदस्यों से छिपाना चाहते है या नहीं चाहते कि उन्हें पता चले कि आप क्या कर रहे हैं या आप किसके साथ हैं, तो आप ऐसे कर सकते हैं। भले ही प्लेटफॉर्म इसके लिए कुछ खास फीचर नहीं देता, लेकिन हमें कुछ तरीकों के बारे में जानते हैं। अच्छी खबर यह है कि आप बारीकी से अपने पोस्ट को कंट्रोल कर सकते हैं

इंस्टाग्राम पर किसी विशिष्ट व्यक्ति से पोस्ट कैसे छिपाएं

भले ही इस समय, कुछ फॉलोवर्स से फीड पोस्ट को छिपाने का कोई इन-ऐप तरीका नहीं है। मगर, ऐसी सेटिंग्स हैं, जिन्हें आप कंट्रोल करके ऐसा कर सकते हैं ताकि ये यूजर आपके पोस्ट को न देख सकें। यह ऐसा है जो आपके सभी कंटेंट पर लागू होगा, केवल एक विशिष्ट पोस्ट पर नहीं। इन विकल्पों में आपकी प्रोफाइल को प्राइवेट पर सेट करना होगा और उस यूजर को हटाना या उन्हें पूरी तरह से ब्लॉक करना होगा। आप अपनी Instagram प्रोफाइल को अधिक सुरक्षित बनाने और आपके कंटेंट देखने वाले यूजर्स की संख्या सीमित करने के लिए ये कदम उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें– Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों से मिला करीब 2 करोड़ का सोना, ऐसी जगह छिपाया बता भी नहीं सकते

बिना फॉलोअर्स को ब्लॉक किए कैसे छिपाएं पोस्ट

जैसा कि आप जानते हैं, इंस्टाग्राम पर किसी को ब्लॉक करना शायद सबसे आखिरी तरीका है। शायद आप उनसे केवल एक या दो पोस्ट छुपाना चाहते हैं। या शायद आप किसी व्यक्ति को यह पता चलने का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं कि आपने उन्हें ब्लॉक कर दिया है। ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि बिना ब्लॉक किए फॉलोअर्स से इंस्टाग्राम पोस्ट को कैसे छिपाया जाए? तो आप सही जगह हैं। आप सोशल मीडिया ऐप पर कुछ यूजर्स को ब्लॉक करने के अधिक स्थायी समाधान की तलाश कर रहे हैं, तो चिंता न करें। Instagram ऐप पर दो सबसे लोकप्रिय तरीके उपलब्ध हैं? अपनी प्रोफाइल को निजी के रूप में सेट करना और यूजर्स को फॉलोवर्स के रूप में हटाना।

अकाउंट को कैसे करें प्राइवेट

जब प्राइवेसी की बात आती है तो Instagram की सबसे सुरक्षित सुविधाओं में से एक यह चुनने की क्षमता है कि आपकी प्रोफाइल निजी है या सार्वजनिक कर सकें। अगर आप अपने खाते को प्राइवेट पर सेट करते हैं, तो जो लोग आपको फॉलो नहीं करते हैं वे आपकी पोस्ट को नहीं देख पाएंगे।

ये भी पढ़ें– पूर्व PM नेहरु के कहने पर टाटा ने शुरू की थी Lakme, एक लव स्टोरी से खोजा गया नाम, बदल दी फैशन की परिभाषा

इंस्टाग्राम पोस्ट को कुछ फॉलोअर्स से छिपाने का यह एक अचूक तरीका है। जब आप अपनी प्रोफ़ाइल को निजी पर सेट करते हैं, तो दूसरे यूजर भी यह नहीं देख पाएंगे कि आप किसे फॉलो कर रहे हैं। आपकी प्रोफ़ाइल पर ‘फॉलोअर्स’ सूची में कुछ भी दिखाई नहीं देगा। लेकिन इस स्थिति में जो लोग आपको फॉलो करते हैं वो आपके पोस्ट और अन्य डिटेल को देख सकते है। आइये, इसके बारे में जानते हैं।

  • सबसे पहले आप अपना इंस्टाग्राम ऐप खोलें।
  • इसके बाद अपने होम स्क्रीन के निचले दाएं कोने में अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
  • अब, ऊपरी दाएं कोने में तीन लाइन के आइकन पर टैप करें फिर सेटिंग्स का चयन करें।
  • इसे टैप करें और प्राइवेसी का चयन करें।
  • अब प्राइवेट अकाउंट विकल्प के टॉगल को ऑन करें।

बिना ब्लॉक किए कुछ फॉलोअर्स से पोस्ट कैसे छिपाएं

जिन यूजर्स के आप पोस्ट को छुपाना चाहते हैं उन्हें फॉलोअर के रूप में हटा दें।जब आप ऐसा करते हैं तो आपकी साझा की गई पोस्ट अब उनके फीड में दिखाई नहीं देगी। इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

ये भी पढ़ें– सीक्रेट डॉक्यूमेंट केस: ट्रंप ने खुद को बताया बेगुनाह, 37 आरोपों का किया सामना; कोर्ट ने दी बाहर जाने की परमिशन

  • सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोलें।
  • अब स्क्रीन के नीचे बाईं ओर अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करके अपनी प्रोफ़ाइल तक पहुँचें।
  • अब इस पेज के शीर्ष पर अपने फॉलोवर्स की संख्या पर टैप करें।
  • अपने सभी फॉलोवर्स को स्क्रॉल करें।
  • किसी यूजर को निकालने के लिए, उनके नाम के आगे दिख रहें बटन पर टैप करें।

दूसरा तरीका

आप किसी फॉलोअर को सीधे उनकी Instagram प्रोफाइल से भी हटा सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम होम स्क्रीन से, उस यूजर की प्रोफ़ाइल तक पहुँचें जिसे आप अनफॉलो करना चाहते हैं।
  • अब, स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में तीन डॉट्स आइकन पर टैप करें।
  • अखिर में रिमूव फॉलोवर चुनें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top