All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

मोदी सरकार के 9 साल में भारत ने लालफीताशाही से ‘रेड कार्पेट’ का सफर पूरा किया: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा, भारत ने काराबारी सुगमता के नौ साल के दौरान लालफीताशाही से रेड कार्पेट तक का सफर पूरा किया

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज बुधवार को कहा कि भारत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल के कार्यकाल (9 years of Modi govt) में लालफीताशाही से ‘रेड कार्पेट’ तक का सफर पूरा किया है और कारोबार के अनुकूल माहौल बनाकर देश को प्रत्यक्ष विदेश निवेश (FDI) का सबसे पसंदीदा केंद्र बनाया है. शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कारोबार सुगमता के 9 साल में वृद्धि को गति देने की भारत की आकांक्षाओं को पूरा किया है.

ये भी पढ़ेंCongress ने पीएम मोदी पर साधा तीखा निशाना, महाभारत का वीडियो शेयर कर कह दी ऐसी बात

गृह मंत्री शाह ने कहा, भारत ने काराबारी सुगमता के नौ साल के दौरान लालफीताशाही से रेड कार्पेट तक का सफर पूरा किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक कुशल कर प्रणाली, निवेशक अनुकूल नीति और मंजूरी की आसान प्रक्रिया की शुरुआत की ताकि परेशानी मुक्त कारोबारी माहौल और भारत को एफडीआई का पसंदीदा केंद्र बनाया जा सके.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि चाहे स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) हो या डिजिटल परिवर्तन हो, सरकार के समग्र दृष्टिकोण ने नवाचार और विकास को बढ़ावा दिया है और सुविधानुसार तरीके से विकास सुनिश्चित किया है.

गृह मंत्री शाह ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आग की घटनाओं, शहरी बाढ़ और भूस्खलन के प्रभाव को कम करने के लिए 8,000 करोड़ रुपये से अधिक के कुल परिव्यय वाली तीन योजनाएं शुरू की गई हैं.

ये भी पढ़ें– Google के बॉस को पसंद आया Apple का नया हेडसेट, लेकिन टेक्नोलॉजी के ये दो धुरंधर नहीं हुए इंप्रेस

गृह मंत्री शाह ने कहा, कार्यक्रम राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों की फायर ब्रिगेड के आधुनिकीकरण, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे जैसे सबसे अधिक आबादी वाले महानगरों में शहरी बाढ़ को संबोधित करने और 17 राज्यों और संघ में भूस्खलन के जोखिम को कम करने के लिए समर्पित होंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top