Long hair tips: हम आपको करी पत्ते के साथ एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसमें आपको दो चीजें मिलानी होंगी और उन्हें बालों में लगाने के बाद बालों की लंबाई बढ़ेगी, साथ ही बालों का झड़ना और टूटना भी कम हो जाएगा.
आजकल लोगों के बीच लंबे बाल रखने का शौक बहुत चर्चा में है और जो लोग बालों की ग्रोथ में धीमापन अनुभव कर रहे हैं, वे हेयर एक्सटेंशन करवाने का विकल्प चुन रहे हैं, जिसके लिए उन्हें महंगे खर्च उठाने पड़ रहे हैं. हालांकि, हम यहां आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप महीने भर में अपने बालों की ग्रोथ को दोगुना कर सकते हैं और इसके लिए आपको केवल एक रुपये का खर्च करना होगा.
ये भी पढ़ें– Summer Care: पसीने से काला पड़ गया है चेहरा? तो ट्राई करें ये आसान घरेलू नुस्खा
हम आपको करी पत्ते के साथ एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसमें आपको दो चीजें मिलानी होंगी और उन्हें बालों में लगाने के बाद बालों की लंबाई बढ़ेगी, साथ ही बालों का झड़ना और टूटना भी कम हो जाएगा. आइए जानते हैं कि घर पर तेल कैसे तैयार होगा.
ये भी पढ़ें– Adrak In Fridge: अदरक को फ्रिज में स्टोर करना सही होता है या गलत? आप भी जान लीजिए सही तरीका, फायदे में रहेंगे
घर पर करी पत्ते से तैयार होने वाले तेल
यह तेल बनाने के लिए आपको चार बड़े चम्मच नारियल तेल, एक मुट्ठी भर करी पत्ता और 20 ग्राम मेथी दाना चाहिए. इसे बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, बस आपको नारियल तेल में इन तीनों को मिला कर उबालना है. इसे उबालते रहें जब तक कि मेथी दाना और करी पत्ता मुलायम और घोलीभर ना हो जाएं.
अब आपको गैस को बंद करके मेथी दाने और करी पत्ते को अच्छे से मिला देना है. फिर इन्हें ठंडा होने के लिए रखें और इसे एक कांच की बोतल में छानकर स्टोर करें. अब आप हफ्ते में दो दिनों तक इस तेल का मालिश करके बालों की सेहत को सुधार सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Chanakya Niti: इस अवस्था में कभी भी सगे-संबंधियों से न मांगे मदद, वरना जीवनभर पीना पड़ेगा जहर का घूंट
इससे आपके बालों की लंबाई बढ़ेगी और साथ ही बालों का झड़ना और टूटना भी कम होगा. यह तेल बालों को दो मुंहे होने से भी बचाएगा. तो आज से ही आप इस तेल से हेड मसाज शुरू करें और देखें कैसे आपके बाल काले, घने और लंबे होते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. )