भीषण गर्मी के बीच सबको बारिश का इंतज़ार है.
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता रहता है. उत्तराखंड के पर्वतीय से लेकर मैदानी इलाकों में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूवार्नुमान के मुताबिक गुरुवार को राज्य के पर्वतीय जनपदों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश और मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना है, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. केंद्र द्वारा जारी पूवार्नुमान के मुताबिक 15 जून को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग जनपद में तथा कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें– यौंन शोषण मामले में बृजभूषण सिंह को क्लीन चिट लेकिन पुलिस ने जोड़ी दूसरी धाराएं, जानिए उसका मतलब और सजा के बारे में
वहीं, मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने 18 जून को कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के जनपदों में गरज-चमक के साथ बारिश और मैदानी इलाकों में तूफान की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
18 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. वहीं, राज्य के शेष जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. इसके अलावा मैदानी इलाकों में 50 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें– शॉर्ट टर्म एफडी पर ब्याज दर सबसे ज्यादा कहां. जानें यहां
दरअसल, बिपरजॉय साइक्लोन के चलते देश के कई राज्यों में मौसम बदल सकता है. देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना है.