All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

शॉर्ट टर्म एफडी पर ब्याज दर सबसे ज्यादा कहां. जानें यहां

Short term investments in Banks: सरकारी बैंकों में 45 दिनों तक यदि जमा करना है तो पीएनबी सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है और यदि 46 दिन से लेकर छह महीन के पास तक जमा करना है तो एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक उचित विकल्प होगा. लेकिन…

नई दिल्ली: 

ये भी पढ़ेंVideo: मूवी डेट पर नव्या और सिद्धांत? फैंस बोले ‘दो दिल मिल रहे हैं’

देश में सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न (Secured Return and Guaranteed Return) के लिए अभी लोग बैंकों (Trusted Bank Investment) पर ही भरोसा करते हैं. बाजार की चाल में उतार-चढ़ाव दिखते हैं लोगों का रुक बैंकों की ओर हो जाता है. ऐसे में आजकल जहां वैश्विक स्तर पर मंदी की आशंका जताई जा रही है तो लोगों को पैसे को बाजार में डालने से डर लगने लगा है. यह अलग बात है बाजार में तेजी बनी हुई है और मेहनत से कमाए गए पैसे को लेकर  कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. हम इसलिए आज बैंकों में शॉर्ट टर्म (Short term investments in Banks) के लिए पैसा लगाने पर मिलने वाले ब्याज की बात करने जा रहे हैं. सबसे पहले बात बड़े सरकारी बैंकों की और प्राइवेट बैंकों के छह महीने तक जमा पर मिलने वाले ब्याज पर…

SBI बैंक में शॉर्ट टर्म निवेश

एसबीआई बैंक में शॉर्ट टाइम (SBI Short Term investment) सावधि जमा यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) पर कितना ब्याज दिया जा रहा है आइए देखें. यहां पर 7-45 दिनों के लिए जमा पर आम नागरिकों को 3 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है वहीं सीनियर सिटीजन के लिए यह ब्याज दर 3.50 प्रतिशत सालाना की दर है. यह बैंक 46 दिनों से 179 दिनों तक के जमा पर आम नागरिकों को 4.50 प्रतिशत की दर ब्याज दे रहा है. जबकि इसी अवधि में वरिष्ठ नागरिकों को 5 प्रतिशत की दर से  ब्याज दिया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें– 72 Hoorain को लेकर कश्मीर के धर्म गुरु ने फिल्ममेकर को दी सलाह, बोले-मुलमानों को सम्मान और शांति से…

पीएनबी बैंक में शॉर्ट टर्म एफडी पर ब्याज

पीएनबी बैंक (PNB investments) अपने यहां एफडी करने वालों को जमा की गई राशि इस प्रकार ब्याज दे रहा है. बैंक की साइट के अनुसार आम नागरिकों को 7-14 दिन की जमा पर 3.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को इसी अवधि के लिए 4 फीसदी तथा सुपर सीनियर सिटीजन को 4.30 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा. पीएनबी बैंक में 15-29 दिन के जमा पर और 30-45 दिन के जमा पर भी इसी दर से ब्याज दिया जा रहा है. 

वहीं, 46-90 दिन के जमा पर पीएनबी आम जमाकर्ता को 4.30, वरिष्ठ नागरिक 5.00 और सुपर वरिष्ठ नागरिक को 5.30 फीसदी सालाना की दर से ब्याज दे रह है. 91-179 दिनों तक के जमा पर भी इसी दर से ब्याज दिया जा रहा है.  

बैंक ऑफ बड़ौदा में कम अवधि के सावधि जमा पर ब्याज

अब बात बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda investment) में मिलने वाली ब्याज दरों की. बैंक ऑफ बड़ौदा 7-14 दिनों की जमा पर आम नागरिक को 3 प्रतिशत सालाना और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज दे रहा है. यहां पर 15-45 दिन की एफडी पर इसी दर से ब्याज दिया जा रहा है. 46-90 दिन की जमा पर 4.50 प्रतिशत आम नागरिक और 5.00 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों  को ब्याज दिया जा रहा है. 91-181 दिनों की जमा पर भी इसी ब्याज दर को रखा गया है. 

ये भी पढ़ें–  Nawazuddin Siddiqui की ‘टीकू वेड्स शेरू’ पर मचा बवाल, 21 साल की एक्ट्रेस संग किसिंग सीन ने लगाई इंटरनेट पर चिंगारी

HDFC bank ब्याज दर (Fixed Deposit interest rates)

एचडीएफसी बैंक (HDFC bank deposits) में आम नागरिक को 7-14 दिन के निवेश पर 3 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 3.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 15-29 दिनों के निवेश पर भी यही ब्याज दर दी जा रही है. 30-45 दिनों के निवेश पर आम नागरिक को 3.50 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 4 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 46 दिनों से 60 दिनों तक की जमा पर आम नागरिक को 4.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा  रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 5 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 61-89 दिनों तक के निवेश पर यही ब्याज दर दी जा रही है. 90 दिनों से 6 महीनों तक के निवेश पर भी यही ब्याज दर लागू है. 

6 महीने एक दिन से लेकर 9 महीने तक की जमा पर आम नागरिक को 5.75 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है

आईसीआईसीआई बैंक का रिटर्न
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank investment) में 7-14 दिनों की जमा पर दौरान आम नागरिक और वरिष्ठ नागरिक को क्रमश: 3.00 और 3.50 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज मिलेगा. 15-29 दिनों की अवधि पर बैंक यही ब्याज दे रहा है. 30 से 45 दिनों की अवधि पर जमा के लिए 3.50 प्रतिशत सालाना और वरिष्ठ नागरिक को 4.00 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें– World Blood Donor Day: सेहत के लिए बेहद लाभकारी है रक्तदान, 5 फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

आईसीआईसीआई बैंक 46 से 60 दिनों की के जमा पर आम नागरिकों को 4.25 प्रतिशत और 4.75 प्रतिशत क्रमश: ब्याज दिया जा रहा है. 61 से 90 दिनों के लिए आम नागरिकों को 4.50 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 5.00 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 91-120 दिनों के बीच जमा राशि के लिए 4.75 और 5.25 प्रतिशत सालाना दिया जा रहा है. 121-150 दिनों तक के जमा के लिए 4.75 प्रतिशत और  5.25 प्रतिशत सालाना दिया जा रहा है. 151-184 दिनों तक के लिए जमा पर भी यह ब्याज दिया जा रहा है. 

आखिरकार किसमें मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज

यह सब देखने के बाद कहा जा सकता है कि सरकारी बैंकों में 45 दिनों तक यदि जमा करना है तो पीएनबी सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है और यदि 46 दिन से लेकर छह महीन के पास तक जमा करना है तो एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक उचित विकल्प होगा. 

जहां तक निजी बैंकों की बात है सबसे ज्यादा ब्याज एचडीएफसी बैंक में मिलेगा. यहां पर छह महीना एक तक के जमा राशि पर 5.75 प्रतिशत की दर से ब्याज लिया जा सकता है. यह दर सरकारी बैंकों की तुलना में भी सबसे ज्यादा है. वहीं यदि एचडीएफसी में छह महीने तक यानी 180 दिन के निवेश पर तो 4.50 फीसदी ब्याज मिलेगा जबकि केवल एक दिन ज्यादा करने पर ब्याज दर बढ़ जाती है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top