All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए ऐसे भेज सकते हैं मैसेज, सबके काम आ रही है ये जादुई ट्रिक

Send WhatsApp Message Without Saving Phone Number : अगर आप किसी ऐसे इंसान को मैसेज भेजना चाहते हैं, जिसका नंबर आपके फोन में सेव नहीं है तो क्या करेंगे? पहले नंबर सेव करेंगे और फिर मैसेज. परंतु एक तरीका है, जिससे नंबर सेव करने वाला स्टेप हटाया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंBSNL ने लॉन्च किया बंपर बचत वाला नया रिचार्ज प्लान, फायदे जान खुशी से उछल पड़ेंगे आप

नई दिल्ली. आजकल लोग कॉलिंग कम करते हैं और वॉट्सऐप (WhatsApp) ज्यादा. कुछ भी मंगाना हो, लोग सीधा कहते हैं कि वॉट्सऐप कर दो. इस पर चैटिंग करने के अलावा भी कई चीज़ें की जा सकती है. किसी को मीलों दूर से फोटो भेजना हो, वीडियो सेंड करना हो या फिर लोकेशन या कॉन्टैक्ट भेजना हो. सभी काम वॉट्सऐप के ज़रिए बहुत आसानी से हो जाते हैं. यूज़र्स के एक्सपीरएंस को बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप भी आए दिन नए-नए फीचर पेश करता है. अब तो आप पेमेंट भी वॉट्सऐप के जरिए कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंAirtel ने लॉन्च किया 35 दिनों की वैधता वाला प्लान, कीमत भी है कम, जानें फायदे

इसनी सुविधाएं तो हैं, परंतु काफी समय से वॉट्सऐप चलाने वालों को एक कमी खलती रही है. वह ये है कि अगर वॉट्सऐप पर किसी को मैसेज भेजना हो तो बिना उसका नंबर सेव किए नहीं भेजा जा सकता. हालांकि कुछ कॉलिंग ऐप्स के जरिए आप ऐसा कर सकते हैं, परंतु डायरेक्टली ऐसी कोई सुविधा नहीं है. आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हें जिससे आप वॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए भी मैसेज भेज सकेंगे.

बता दें कि वॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजना चाहते हैं तो उसके लिए कोई ऑफिशियल तरीका नहीं है, लेकिन एक जुगाड़ से ऐसा किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें Instagram Update: इंस्ट्राग्राम रील्स को अब कर सकेंगे डाउनलोड, इन लोगों को मिलेगा फायदा

  • स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में कोई भी वेब ब्राउजर ओपेन करें लें.
  • स्टेप 2: अब इस लिंक wa.me/91XXXXXXXXXX को कॉपी कर एड्रेस बार में पेस्ट कर लें. अपने नंबर को देश के कोड साथ X की जगह पर उस फोन नंबर को डाल दें जिसका नंबर आप सेव नहीं करना चाहते हैं. बता दें कि भारत के लिए +91 कोड है.
  • स्टेप 3: अब आप जैसे ही एंटर करेंगे तो एक वेबपेज ओपन हो जाएगा. यहां आपको ‘Continue to Chat’ ऑप्शन पर जाना होगा.
  • स्टेप 4: यहां पर आपको ‘Open WhatsApp’ ऑप्शन पर जाना होगा.
  • स्टेप 5: जैसे ही अब वॉट्सऐप पर रीडायरेक्ट किए जाएंगे, आपके सामने उसी नंबर के साथ चैट खुल जाएगी, और बाकी मैसेज की तरह इसपर भी आप जो चाहेंगे वह मैसेज भेज पाएंगे.

भविष्य में आप इसी तरीके का इस्तेमल करके किसी को भी उसका नंबर सेव किए बिना मैसेज सेंड कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top