All for Joomla All for Webmasters
समाचार

अब भी कायम है PM मोदी का जलवा! फिर बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, बाइडन-सुनक हैं काफी पीछे, देखें रेटिंग्स

PM Modi World Most Popular Leader: पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया भर के नेताओं के बीच लोकप्रियता के मामले में फिर टॉप पर हैं. 76 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं. अमेरिका स्थित कंसल्टिंग फर्म मॉर्निंग कंसल्ट की हाल ही में जारी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में पीएम मोदी के बाद स्विट्जरलैंड राष्ट्रपति एलेन बर्सेट दूसरे स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें–  US: PM मोदी की यात्रा पर बड़ा एलान- बेंगलुरु-अहमदाबाद में अमेरिका तो सिएटल में वाणिज्य दूतावास खोलेगा भारत

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर के नेताओं के बीच लोकप्रियता के मामले में अपनी टॉप पोजिशन को एक फिर बरकरार रखने में सफलता हासिल की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 76 प्रतिशत की प्रभावशाली अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता होने का गौरव कायम रखे हुए हैं. यह खुलासा अमेरिका स्थित कंसल्टिंग फर्म मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) की हाल ही में जारी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग से हुआ है. पीएम मोदी के बाद स्विट्जरलैंड राष्ट्रपति एलेन बर्सेट दूसरे स्थान पर हैं, जबकि उनके बाद मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर हैं.

ये भी पढ़ें–  Indian Railways: इस द‍िन शुरू होगी पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन, आज ही जान‍िए किराया और टाइम टेबल

मॉर्निंग कंसल्ट की अप्रूवल रेटिंग रैंकिंग में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) 8वें स्थान पर हैं, जबकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) दुनिया भर के 22 नेताओं के बीच 13वें स्थान पर हैं. पीएम मोदी की ताजा रेटिंग इस महीने की 7 से 13 तारीख तक जुटाए गए आंकड़ों पर आधारित हैं. इस पद्धति में हर देश में वयस्क निवासियों की प्रतिक्रियाओं की सात-दिनों तक चलने वाली औसत की गणना करना शामिल है. इस सर्वे में देश के आधार पर नमूना का आकार अलग-अलग होता है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले भी रेटिंग में टॉप पर रहे थे.

ये भी पढ़ें–  गजब का जुगाड़! रोडवेज वाली बस को बना दिया ट्रेन, भारत ने की थी गिफ्ट, किस देश में है ये अजूबा

पीएम मोदी के बाद स्विस राष्ट्रपति एलेन बर्सेट की अप्रूवल रेटिंग 60 फीसदी और मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर की रेटिंग 59 फीसदी रही. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज की रेटिंग 54 फीसदी, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की अप्रूवल रेटिंग 52 फीसदी, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा की अप्रूवल रेटिंग 51 फीसदी रही. जिन नेताओं की अप्रूवल रेटिंग 50 फीसदी से भी कम रही, उनमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (अप्रूवल रेटिंग 40 फीसदी), कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (अप्रूवल रेटिंग 40 फीसदी), ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक (अप्रूवल रेटिंग 31 फीसदी) और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (अप्रूवल रेटिंग 26 फीसदी) शामिल हैं.

पीएम मोदी की लगातार हाई अप्रूवल रेटिंग भारतीय जनता के बीच उनकी स्थाई लोकप्रियता को दर्शाती है. उनकी सरकार की उपलब्धियां और नीतियां देश की आबादी के एक बड़े हिस्से के लिए सकारात्मक बदलाव लेकर आईं हैं. जिससे वैश्विक मंच पर एक बड़े सम्मानित नेता के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हुई है. हालांकि ये अप्रूवल रेटिंग दुनिया भर के नेताओं के प्रति जनता की भावना के बारे में जानकारी प्रदान करती हैं, लेकिन यह मानना महत्वपूर्ण है कि समय के साथ कई कारकों से प्रभावित होकर जनता की राय में उतार-चढ़ाव हो सकता है. बहरहाल इन रेटिंग्स में पीएम मोदी का लगातार मजबूत प्रदर्शन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें मिले बड़े जन समर्थन को सामने रखता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top