All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

इस हफ्ते डिविडेंड की होगी बरसात, 30 कंपनियां ट्रेड करेंगी Ex-Dividend, देखें लिस्ट

Dividend Stock: डिविडेंड देने वाली कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए यह हफ्ता काफी शानदार रहेगा। एक के बाद एक 30 कंपनियां एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। इन कंपनियों की लिस्ट में टाटा ग्रुप के शेयर भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी निवेशकों को कितना डिविडेंड देने जा रही है। 

ये भी पढ़ें– Upcoming IPO: इलेक्ट्रिक कंपनी से लेकर ड्रोन मेकर तक, अगले हफ्ते बाजार में दस्तक देने जा रहे हैं ये आईपीओ

26 जून 2023 

1- टपारिया टूल्स लिमिटेड – कंपनी अपने निवेशकों को 77.5 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है। एक्स-डिविडेंड डेट 26 जून 2023 है। 

2- टाटा कम्युनिकेशन्स लिमिटेड – इस कंपनी ने अपने इनवेस्टर्स को 21 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है।

27 जून 2023 

1- अनंत राज लिमिटेड – यह कंपनी 0.5 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को देगी। 

2- बॉम्बे ऑक्सीजन इनवेस्टमेंट्स लिमिटेड – कंपनी अपने निवेशकों 15 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। 

3- सागर सॉफ्ट इंडिया लिमिटेड – 27 जून को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाली यह कंपनी निवेशकों को 2 रुपये का डिविडेंड देगी। 

4- सुप्रीम पेट्रोकेम लिमिटेड – कंपनी ने 7 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है। 

5- सिलिकॉन रेंटल सॉल्यूशन लिमिटेड – कंपनी 1 रुपये का डिविडेंड अपने निवेशकों को देगी। 

6- Thangamayil Jewellery Ltd- इस कंपनी के योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 6 रुपये का फायदा होगा। 

7- वेल्सपन इंडिया लिमिटेड – कंपनी ने योग्य निवेशकों को 0.10 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। 

ये भी पढ़ें– 3 रुपये का शेयर पहुंचा 304 पर, निवेशकों को बना दिया करोड़पति, क्या आपके पास है ये स्टॉक?

29 जून 2023 

1- एसकेएफ इंडिया लिमिटेड – 29 जून को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाली कंपनी 40 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को देने जा रही है। 

30 जून 2023 

1- Aegis Logistics Ltd – कंपनी ने अपने योग्य निवेशकों को 1.25 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी 30 जून एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। 

2- Alufluoride Ltd – हर एक शेयर 2 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। 

3- बजाज ऑटो – कंपनी ने एक शेयर पर 140 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है। 

4- बजाज फिनसर्व लिमिटेड – कंपनी ने 80 पैसे का डिविडेंड देने का फैसला किया है। 

5- बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड – कंपनी ने 13 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है। 

6- बजाज फाइनेंस – इस कंपनी ने योग्य निवेशकों को हर शेयर पर 30 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। 

ये भी पढ़ें– 4 हफ्तों में कमाई वाले 4 शानदार स्टॉक्स, 15% से ज्यादा मिलेगा रिटर्न; जानें कब खरीदना है और कब बेचना है

7- बैंक ऑफ बड़ौदा – कंपनी ने योग्य निवेशकों को 5.5 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। 

8- कान फिन होम्स लिमिटेड – इस कंपनी के योग्य निवेशकों को 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया जाएगा। 

9- एस्कॉर्ट कुबोटा लिमिटेड – कंपनी 7 रुपये का डिविडेंड एक शेयर पर देगी। 

10- ग्लाक्सोस्मिथक्लिन फार्मा – फाइनल डिविडेंड के तौर पर 1 शेयर पर 32 रुपये योग्य निवेशकों को मिलेंगे। 

11 – ग्रीनलम इंडस्ट्रीज – कंपनी ने 1.5 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है। एक्स-डिविडेंड डेट 30 जून 2023 तय की गई है। 

12- हाईटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड – 30 जून को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाली यह कंपनी 1 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है। 

13- Kuantum Papers Ltd – कंपनी ने 3 रुपये का डिविडेंड निवेशकों को देने का फैसला किया है। 

14- महाराष्ट्र स्कूटर्स – कंपनी ने 60 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान का किाय है। 

15- नीलकमल लिमिटेड – इस कंपनी के योग्य निवेशकों को 20 रुपये का डिविडेंड देगी। 

16- निप्पन लाइफ इंडिया एएमसी – कंपनी ने 7.5 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को देने का फैसला किया है। 

17- Sona BLW Precision Forgings – इस कंपनी के योग्य निवेशकों को 1.53 प्रतिशत का डिविडेंड दिया जाएगा। 

18- Syngene International Ltd – हर एक शेयर पर 0.75 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। 

19- बैभव ग्लोबल लिमिटेड – कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को 1.5 रुपये का डिविडेंड दिया जाना है। 

20- वेल्सपन एंटरप्राइजेज लिमिटेड – 1 रुपये का डिविडेंड हर एक शेयर पर दिया जाना है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top