All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

Ladli Behna Yojana: इस दिन जारी होगी लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त, जानें मिलेंगे कितने पैसे

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए शिवराज सरकार की ओर से चलाई जा रही लाडली बहना योजना की पहली किस्त मिलने के बाद प्रदेश की महिलाओं दूसरी किस्त का इंतजार है. लाडली बहनें राह तक रही हैं कि आखिर कब उनके खाते में दूसरी किस्त आएगी. इस योजना की दूसरी किस्त जुलाई के महीने में बहनों के खाते में क्रेडिट होगी. CM शिवराज सिंह चौहान खुद जुलाई की इस तारीख को पैसे ट्रांसफर करेंगे.

ये भी पढ़ेंगलत बैंक खाते में पैसे हो गए ट्रांसफर? कैसे आएंगे वापस, SBI ने बताया तरीका

इस तारीख को अकाउंट में आएंगे पैसे

CM शिवराज सिंह चौहान 10 जुलाई को बहनों के खाते में योजना की दूसरी किस्त के पैसे ट्रांसफर करेंगे. उन्होंने 10 जून को पात्र महिलाओं के अकाउंट में 1000 रुपए ट्रांसफर किए थे. उसके बाद से तय हुआ था कि हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के अकाउंट में किस्त की राशि ट्रांसफर की जाएगी. 

ये भी पढ़ेंPetrol Diesel Prices: महाराष्ट्र में पेट्रोल-डीजल की कीमत में तेज उछाल, गुजरात में गिरे दाम, जानें कितनी बदल गई कीमत

CM शिवराज ने घटा की पात्रता की उम्र

लाडली बहना योजना के लिए विवाहित पात्र बहनों की न्यूनतम आयु को घटा दिया गया है. पहले इस योजना के लिए 23 साल उम्र निर्धारित की गई थी, जिसे कम करके 21 वर्ष कर दिया गया है. ऐसे में एक बार फिर से नए फॉर्म भी भरे जाएंगे, जिनमें 21 साल की पात्र बहनें भी आवेदन कर सकती हैं. 

ये भी पढ़ें Bank Locker Rule: बैंक ने बंद कर दिया है लॉकर? जानिए कैसे खुलेगा आपके खजाने का ताला

क्या है लाडली बहना योजना 

CM शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की लाडली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत 21 से 60 साल की विवाहित महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए दिया जाएगा. इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की मूल निवासी महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. इस योजना का लाभ विशेष रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग से जुड़ी गरीब महिलाओं को मिलेगा. 

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

लाडली बहना योजना के लिए आवेदन करने वाली बहनों के पास आधार कार्ड और बैंक खाता होना जरूरी है.साथ ही मोबाइल नंबर,समग्र आईडी, जन्म प्रमाण पत्र और आवेदक की फोटो होना आवश्यक है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top