All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Post Office RD पर अब मिलेगा ज्‍यादा ब्‍याज, जानें 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपए की आरडी पर कितना मिलेगा मुनाफा

पोस्‍ट ऑफिस स्‍कीम्‍स इन्‍वेस्‍टमेंट के लिहाज से काफी अच्‍छी मानी जाती हैं. यहां आपको बच्‍चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए निवेश के तमाम ऑप्‍शंस मिल जाएंगे. साथी मिलेगा गारंटीड रिटर्न और सरकारी गारंटी. मतलब पैसा बढ़ने की गारंटी और डूबने का कोई खतरा नहीं. 1 जुलाई से सरकार ने पोस्‍ट ऑफिस की आरडी (Post Office RD) पर ब्‍याज भी बढ़ाया है. अब इस स्‍कीम पर 6.5 के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा, जो अब तक 6.2 के हिसाब से मिल रहा था. पोस्‍ट ऑफिस में आरडी की स्‍कीम 5 साल के लिए शुरू की जाती है. आप इसमें 100 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि नई ब्‍याज दर के साथ पोस्‍ट ऑफिस में 2000, 3000, 4000 और 5000 रुपए की आरडी पर कितना मुनाफा मिलेगा?

ये भी पढ़ें– खुशखबरी! छोटी बचत योजनाओं पर अब और ज्यादा ब्याज, जानिए सरकार ने किन स्कीम्स पर बढ़ाया इंटरेस्ट रेट

2000 रुपए की आरडी

अगर आप हर महीने 2000 रुपए की आरडी शुरू करते हैं, तो एक साल में आप कुल 24000 रुपए का निवेश करेंगे. 5 साल में कुल 1,20,000 रुपए निवेश होंगे. इस पर 6.5 के हिसाब से अगर ब्‍याज की गणना की जाए तो 5 साल में आपको 21,983 रुपए ब्‍याज के मिलेंगे. इस तरह मैच्‍योरिटी पर 1,41,983 रुपए मिलेंगे.

3000 रुपए की आरडी

वहीं अगर आप हर महीने 3000 रुपए पोस्‍ट ऑफिस आरडी में जमा करते हैं तो सालभर में आप 36000 रुपए निवेश करेंगे और 5 सालों में 1,80,000 रुपए का निवेश होगा. ब्‍याज के तौर पर 5 सालों में 32,972, रुपए मिलेंगे. इस तरह मैच्‍योरिटी पर कुल 2,12,972 रुपए मिलेंगे.

ये भी पढ़ें– Post Office की इस शानदार स्कीम पर अब मिलेगा अधिक ब्याज, 10K जमा करने पर मिलेंगे 7 लाख से ज्यादा

4000 रुपए की आरडी

पोस्‍ट ऑफिस आरडी में हर महीने 4000 रुपए जमा करने पर आप सालभर में 48000 रुपए का निवेश करेंगे. इस तरह 5 सालों में कुल 2,40,000 रुपए का निवेश होगा. 43,968 रुपए इस पर ब्‍याज मिलेगा. निवेशित रकम और ब्‍याज को मिलाकर मैच्‍योरिटी पर आपको 2,83,968 रुपए मिलेंगे.

ये भी पढ़ें– Credit Card पर झट से मिल जाएगा Loan, ऐसे करें अप्लाई, जानिए क्या हैं इसके फायदे

5000 रुपए की आरडी

अगर आप पोस्‍ट ऑफिस आरडी मंथली 5000 रुपए की शुरू करा रहे हैं, तो सालाना 60000 रुपए का निवेश करेंगें. 5 सालों में आप कुल 3,00000 रुपए निवेश करेंगे. 5 साल बाद आपको ब्‍याज के तौर 54, 954 रुपए मिलेंगे. इस तरह 5 साल बाद कुल जमा और  ब्याज को जोड़कर 3,54,954 रुपए वापस मिलेंगे. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top