All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Post Office की इस शानदार स्कीम पर अब मिलेगा अधिक ब्याज, 10K जमा करने पर मिलेंगे 7 लाख से ज्यादा

post_office

वित्त मंत्रालय ने Post Office Recurring Deposit अकाउंट के लिए इंटरेस्ट रेट में बड़ी बढ़ोतरी की है. नई ब्याज दर 1 जुलाई से प्रभावी है. 10 हजार के मंथली निवेश से 5 साल में 7 लाख से ज्यादा का फंड तैयार होता है.

मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस ने जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बदलाव का ऐलान किया है. इस बदलाव के तहत 5 सालों के रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) को और ज्यादा आकर्षक बनाया गया है. सरकार ने इसकी ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वाइंट्स की शानदार बढ़ोतरी की ही. अब पोस्ट ऑफिस के रेकरिंग डिपॉजिट पर 6.2 फीसदी की जगह 6.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 1 साल, 2 साल  के टाइम डिपॉजिट पर भी इंटरेस्ट रेट में 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है.

ये भी पढ़ें– Credit Card पर झट से मिल जाएगा Loan, ऐसे करें अप्लाई, जानिए क्या हैं इसके फायदे

1 जुलाई 2023 से नई ब्याज दर प्रभावी

Post Office Recurring Deposit पर नई ब्याज दर 1 जुलाई 2023 से प्रभावी है जो 30 सितंबर 2023 तक के लिए रहेगा. यह एक ऐसी स्कीम है जो मीडियम टर्म के निवेशकों के लिए है. 6.5 फीसदी का ब्याज सालाना मिलता है, लेकिन कैलकुलेशन तिमाही कम्पाउंड के आधार पर होता है. कम से कम 100 रुपए और उसके बाद 100 रुपए के मल्टीपल में कोई भी राशि जमा की जा सकती है. बता दें कि बैंक से इतर पोस्ट ऑफिस का रेकरिंग डिपॉजिट केवल 5 सालों के लिए होता है. बाद में इसे फिर से 5 सालों के लिए बढ़ाया जा सकता है. एक्सटेंशन के दौरान पुरानी ब्याज दरों का ही लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें– खुशखबरी! छोटी बचत योजनाओं पर अब और ज्यादा ब्याज, जानिए सरकार ने किन स्कीम्स पर बढ़ाया इंटरेस्ट रेट

10 हजार जमा करने से मिलेंगे 7.10 लाख

Post Office RD Calculator के मुताबिक, अगर  कोई निवेशक हर महीने 10 हजार रुपए जमा करता है तो पांच साल बाद उसे 7 लाख 10 हजार रुपए मिलेंगे. उसकी कुल जमा पूंजी 6 लाख रुपए होगी और ब्याज का हिस्सा 1 लाख 10 हजार रुपए के करीब होगा.

किस तारीख तक इंस्टॉलमेंट जमा करना जरूरी


अगर आफ भी पोस्ट ऑफिस में Recurring Deposit अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो बता दें कि अगर 1-15 तारीख के बीच में अकाउंट खुलवाते हैं तो हर महीने 15 तारीख तक जमा करना होगा. अगर 15 तारीख के बाद किसी महीने में अकाउंट खुलवाते हैं तो हर महीने की आखिरी तक इंस्टॉलमेंट जमा करना होगा.

ये भी पढ़ें– iShield: एक ही स्‍कीम में हेल्‍थ इंश्‍योरेंस के साथ मिलेगा लाइफ इंश्‍योरेंस, क्‍या है इस कॉम्‍बो प्रोडक्‍ट की खासियत?

1 दिन की जल्दबाजी से होगा बड़ा नुकसान

12 इंस्टॉलमेंट जमा करने के बाद लोन की भी सुविधा मिलती है. ब्याज की दर RD अकाउंट इंटरेस्ट रेट से 2 फीसदी ज्यादा होगी. अगर 5 साल से 1 दिन पहले भी अकाउंट बंद किया जाता है तो केवल सेविंग अकाउंट इंटरेस्ट का लाभ मिलेगा. अभी सेविंग अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट 4 फीसदी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top