चाइनीज कंपनी Alibaba का शेयर नैस्डैक का टॉप गेनर है. इस स्टॉक में 8 फीसदी की तेजी है. वहीं, इन्वेस्टमेंट बैंक बिजनेस बेचने की मंजूरी के बाद SVB Financial ग्रुप का शेयर 60 फीसदी तक टूट गया है.
हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार में गिरावट है. डाओ जोन्स 0.23 फीसदी यानी 75 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. डाओ जोन्स के टॉप-30 में Caterpillar, 3M, डाओ इंक, जेपी मोर्गन और शेवरॉन के शेयरों में 2 फीसदी तक तेजी है. वहीं, Merck & Co, P&G और आईबीएम जैसे शेयरों में डेढ़ फीसदी तक गिरावट है. मटीरियल और एनर्जी इंडेक्स में तेजी है, जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर में सबसे ज्यादा गिरावट है.
ये भी पढ़ें – IdeaForge IPO Listing: निवेशक हुए मालामाल, NSE पर 93 फीसदी प्रीमियम 1,300 रुपये पर लिस्ट हुआ स्टॉक
Alibaba बना टॉप गेनर
टेक आधारित इंडेक्स Nasdaq में 0.32 फीसदी की मजबूती है. Alibaba का शेयर 8 फीसदी मजबूत हुआ. दूसरी चाइनीज इंटरनेट कंपनी Baidu में भी करीब 5 फीसदी की मजबूती है. दरअसल चाइनीज सेंट्रल बैंक ने अलीबाबा की पैरेंट कंपनी एंट ग्रुप पर 985 मिलियन डॉलर का फाइन लगाकर रेग्युलेशन के मामले के खत्म किया. यह कंपनी के लिए राहत की खबर है.
ये भी पढ़ें – Mutual Funds Vs Gold Vs Real Estate: स्टॉक मार्केट के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने पर इन्वेस्टमेंट के लिए क्या बेहतर ऑप्शन है?
SVB Financial का स्टॉक 60% टूटा
S&P 500 में 0.20 फीसदी की मजबूती है. हालांकि, SVB Financial का शेयर 60 फीसदी और First Republic Bank का शेयर 45 फीसदी तक टूट गया है. SVB Financial को अमेरिकी बैंक्रप्सी कोर्ट से इन्वेस्टमेंट बैंकिंग बिजनेस (Silicon Valley Bank) बेचने की मंजूरी मिल गई है.
ये भी पढ़ें – एक शेयर से मिनटों में रेखा झुनझुनवाला को हुआ 500 करोड़ का मुनाफा, बिग बुल का भी था यह फेवरेट स्टॉक
यूरोप और एशियाई बाजार का हाल
यूरोपियन बाजार की बात करें तो इंग्लैंड के FTSE में 0.32 फीसदी की गिरावट है. फ्रांस के CAC में 0.42 फीसदी की मजबूती है, जबकि जर्मनी के ब्लूचिप इंडेक्स DAX में करीब आधे फीसदी का उछाल है. एशियाई बाजार की बात करें तो गिफ्टी निफ्टी में 0.25 फीसदी की मजबूती है. जापान का निक्केई 1.2 फीसदी, हैंगैसैंग 0.91 फीसदी और कोरिया का कोस्पी 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.