MSSC बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना की शुरुआत की गई है। इस स्कीम में कोई भी महिला निवेश कर सकती है। इस योजना का लाभ पाने के लिए सरकारी और प्राइवेट बैंक में भी अकाउंट ओपन किया जा सकता है। अब आप इस बैंक में भी महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-Pan Card बंद होने के बावजूद, इन चीजों के लिए कर सकते हैं ट्रांजैक्शन, जानें पूरी डिटेल्स
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Mahila Samman Savings Scheme: महिला को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा की तरह की योजना चलाई जाती है। इन योजना का उद्देश्य महिला का सेविंग की तरफ आकर्षित करना है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अब छोटी बचत योजना के दायरों को बढ़ा दिया है। महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट के लिए अकाउंट आप सरकारी और प्राइवेट बैंक में खुलवा सकते हैं। इस से पहले इस अकाउंट को आप केवल पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते थे।
अब बैंक ऑफ बड़ौदा में भी आप ये अकाउंट खुलवा सकते हैं। सरकारी बैंकों के साथ कुछ प्राइवेट बैंकों में महिलाओं को ये सुविधा दी है। अगर आप इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक जाना होगा।
प्राइवेट बैंक की लिस्ट
आप आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में भी इस अकाउंट का लाभ पा सकते हैं। आप इन बैंकों में भी छोटी बजट योजना का लाभ पा सकते हैं।
क्या है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना
यह एक बचत योजना है। इस योजना को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य के रूप में लाया गया है। इसका उद्देश्य लड़कियों और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ये योजना बनाई गई है। महिलाएं किसी और पर निर्भर न हो इसके लिए ये योजना लाई गई है। इस योजना में आपको कम से कम 1000 रुपये का निवेश करना होगा। आप इस योजना में केवल 2 साल तक ही निवेश कर सकते हैं। अगर आप इस स्कीम में दो अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तब आपको एक अकाउंट और दूसरे अकाउंट के बीच 3 महीने का गैप रखना होगा।
ये भी पढ़ें:-Confirm Tatkal Ticket: पहले बनाएं यात्रा का प्लान, फिर इस तरह से बुक करने पर मिल जाएगा तत्काल टिकट!
इस योजना में आपको सालाना 7.5 फीसदी का ब्याज दिया जाता है। मान लीजिए कि अगर आप इस योजना में 2 लाख रुपये जमा करते हैं, तो आपको दो साल के बाद 2.32 लाख रुपये मिलेंगे। इसका अर्थ ये हुआ कि आपको 32,000 रुपये का प्रॉफिट होता है। इस तरह हम यह कह सकते हैं कि ये योजना एफडी की तरह काम करती है।