All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

शॉर्ट टर्म में Newgen Softwar और Gujarat Ambuja Export बनाएगा पैसा; जानें एक्सपर्ट का अगला टारगेट

Stock Market

रिकॉर्ड हाई बाजार में कम समय में कमाने के लिए एक्सपर्ट ने Gujarat Ambuja Export और Newgen Softwar को चुना है. दोनों स्टॉक्स में शानदार तेजी रही. जानिए अगला टारगेट एक्सपर्ट ने क्या दिया है.

ये भी पढ़ें:-अब इस सरकारी बैंक की सभी ब्रांचों पर खुलवा सकते हैं Mahila Samman Savings Scheme अकाउंट, जानिए कैसे करें आवेदन

शेयर बाजार ने हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में नया रिकॉर्ड बनाया. सेंसेक्स कारोबार के दौरान 66160 के नए हाई पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 19595 के स्तर को छुआ. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब डेढ़ फीसदी की मजबूती रही. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो Nifty IT में करीब साढ़े चार फीसदी की मजबूती रही. रिकॉर्ड हाई बाजार में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 2 स्टॉक्स- Newgen Software share और Gujarat Ambuja Exports share चुने हैं.

Newgen Software Share Price

सॉफ्टवेयर बनाने वाली मिडकैप आईटी कंपनी का शेयर (Newgen Software) 3.8 फीसदी की तेजी के साथ 670 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. दुनिया के 70 से अधिक देशों में 550 से अधिक कस्टमर हैं. 23 पेटेंट फिलहाल हैं और कई सारे पेंडिंग हैं. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. EBITDA मार्जिन 23 फीसदी के करीब है. मार्च तिमाही के रिजल्ट शानदार रहे. FII, DII की 22 फीसदी हिस्सेदारी है. शॉर्ट टर्म का टारगेट 690 रुपए और स्टॉपलॉस 645 रुपए पर होगा.

ये भी पढ़ें:-Pan Card बंद होने के बावजूद, इन चीजों के लिए कर सकते हैं ट्रांजैक्शन, जानें पूरी डिटेल्स

एक्सपर्ट ने दूसरा स्टॉक गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स के रूप में चुना है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में यह शेयर (Gujarat Ambuja Exports) 5.3 फीसदी की तेजी के साथ 251 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म टारगेट 265 रुपए और स्टॉपलॉस 240 रुपए का दिया गया है. यह भारत की सबसे बड़ी कॉर्न प्रोसेसर कंपनी है. डाबर, पतंजलि, आईटीसी, नेस्ले, HUL जैसी दिग्गज कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं. 30 फीसदी से ज्यादा रेवेन्यू निर्यात से आता है.

ये भी पढ़ें:-The Little Hair Of Rubber On New Tires: नए टायरों पर रबर के छोटे-छोटे बाल क्यों चिपके रहते हैं, यहां समझें क्या है उसके पीछे की वजह?

Gujarat Ambuja Exports Ltd

कंपनी (Gujarat Ambuja Exports Ltd) अब एल्कोहॉल और एथेनॉल बिजनेस में भी एंट्री करने जा रही है. मालदा और उत्तरांचल प्रांत में कैपेसिट एक्सपैंशन का प्लान है. हाल ही में सरकार ने नॉन-बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगाने का ऐलान किया है. इस कंपनी को परोक्ष रुप से फायदा मिल सकता है. फंडामेंटल मजबूत है. रिटर्न ऑन कैपिटल 18 फीसदी के करीब है. वैल्युएशन अट्रैक्टिव है. FII, DII का भी इसमें बड़ा निवेश है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top