All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

E की जगह A करके उड़ा लिए 22 लाख रुपये, भूलकर भी न करें ये गलती, ऐसे रहें सेफ

E-mail का इस्तेमाल अधिकर लोग फॉर्मल या फिर किसी ऑफिशियल काम के लिए करते हैं. लेकिन धोखाधड़ी करने वालों ने ईमेल को भी नहीं छोड़ा है. दरअसल, नया मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है, जहां एक कंपनी को ईमेल के माध्यम से 22 लाख रुपये का चूना लगाया. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

ये भी पढ़ें– साइक्‍लोन बिपरजॉय की वजह से रेलवे ने निरस्‍त की तमाम ट्रेनें, देखें आपकी ट्रेन तो इस लिस्‍ट में नहीं है

दरअसल, पुणे बेस्ड इंजीनियरिंग सप्लाई फर्म ने फ्रांस स्थित एक फर्म को ऑर्डर दिया, जिसके बदले में कंपनी ने 24,000 EUROS की पेमेंट भी कर दी. लेकिन कई दिनों तक डिलिवरी न होने पर इस बड़े स्कैम का खुलसा हुआ. 

ऑर्डर के बदले दिए 22 लाख रुपये 

दरअसल, धोखाधड़ी करने वाले ने इसके लिए सिर्फ E-mail आईडी के एक कैरेक्टर (अक्षर) में बदलाव किया, जिसके बाद फर्म के बड़े अधिखारी भी उसे पहचान नहीं पाए, उन्होंने 22 लाख रुपये की पेमेंट कर दी. 

दिया था बड़ा ऑर्डर 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुणे स्थित फर्म ने फ्रांस स्थित कंपनी को इस साल जनवरी और फरवरी की शुरुआत में 51 हजार यूरो  का ऑर्डर दिया. इस ऑर्डर को ईमेल के जरिए सेंड किया. 

पहले चेंज कराया बैंक अकाउंट 

ये भी पढ़ें– RBI Imposes Penalty: HDFC और HSBC के बाद RBI ने इस बड़े बैंक पर भी ठोकी पेनाल्‍टी, कहीं इसमें आपका खाता तो नहीं?

फ्रांस स्थित कंपनी ने Pro-Forma इनवॉयस भेजकर ऑर्डर को कंफर्म किया. इसके कुछ देर बाद ही पुणे स्थित फर्म को एक ईमेल मिलता है, जिसमें बताया कि वह अपने फ्रांस स्थित रेगुलर बैंक अकाउंट और स्विफ्ट कोड को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. इसकी जगह उन्हें नए बैंक अकाउंट की डिटेल्स शेयर की और उसमें पेमेंट करना को कहा. 

नए बैंक अकाउंट में डिटेल्स शेयर की 

पुणे बेस्ड फर्म के एग्जुक्टिव ने ईमेल पर रिसीव डिटेल्स पर भोरोसा करके एडवांस पेमेंट के रूप में 24,589 यूरो की पेमेंट कर दी. कुछ सप्ताह के बाद जब पुणे बेस्ड कंपनी ने डिलिवरी को लेकर पूछताछ की तो उसे बताया कि फ्रांस स्थित कंपनी को अभी तक पेमेंट रिसीव नहीं हुई है. 

E की जगह A का का इस्तेमाल 

मामले की जांच की, तो पता चला कि नया बैंक अकाउंट फ्रॉड करने वाले ने भेजा था. ईमेल एड्रेस में E की जगह A का इस्तेमाल किया है, जिसको कोई नहीं पहचान पाया. इसके बाद पुणे पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. 

इस मेथेड का इस्तेमाल किया 

ये भी पढ़ें– Credit Card का करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, आपका खर्च बढ़ाकर कमाती हैं क्रेडिट कार्ड कंपनियां

पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में ठगी करने वालों ने man-in-the-middle ट्रिक का इस्तेमाल किया है. इसके बाद हैकर्स ने फर्म की ईमेल डिटेल्स चोरी की और उसी के आधार पर पूरा जाल तैयार किया. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top